पत्नी को साथ लेकर लुटेरे करते थे लूटपाट, लूट की ज्वेलरी को सुनार करता था खपाने का काम

-लूट के माल, 2 कुख्यात चैन स्नैचर पत्नी व सुनार समेत गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में लूट का आंतक मचाने और लूट के सामान को खपाने वाले लुटेरे, सुनार व महिला समेत चार लुटेरे को सिहानीगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट की चैन, पिस्टल, तंमचा, दो मोबाइल, 1 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर है कि वह राह चलते लोगों से लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। लूट के काम में लुटेरे की पत्नी भी इनकी मदद करती थी। लूट के माल को खपाने में साथी सुनार उनका सहयोग करता था। जो कि लूट में बरामद ज्वैलरी को लेकर उसे गला देता था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में करीब 37 मुकदमें दर्ज है। जो कि 50 अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है।


लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि गत 15 जून को अर्जुन ने थाना सिहानीगेट में आकर सूचना दी थी कि 15 जून की सुबह करीब 7.30 बजे अपनी स्कूटी से जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और पिस्टल दिखाकर मारपीट कर उनके गले से चैन लूट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि एसएचओ नरेश शर्मा, एसआई लालबाबू मिश्रा, मोहित कुमार की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर होली चाईल्ड चौराहे के पास से आनन्द पुत्र रोहताश निवासी पंचशील कालोनी सोनिया बिहार पसौंडा, वारीस उर्फ सलमान पुत्र हसमुख उर्फ हसमुद्दीन निवासी चिरौड़ी लोनी, पिन्टु सोनी पुत्र दिलीप कुमार निवासी ब्रज विहार कालोनी मुरादनगर व वारिस की पत्नी चांदनी को गिरफ्तार किया गया।

एसपी सिटी ने बताया लूट की योजना में पत्नी भी साथ रहती थी। लूटे गए मोबाइल, चैन आदि को बिकवाने में मदद करता था और लूट की ज्वैलरी को मुरादनगर निवासी सुनार पिन्टू सोनी को बेच देते थे। 15 जून को लूटी गई चैन को वारिस ने पत्नी चांदनी के साथ पिन्टू सुनार को 66 हजार रूपये में बेच दिया था। आरोपियों के खिलाफ इंदिरापुरम, सिहानीगेट, कविनगर, साहिबाबाद, लिंक रोड़ व दिल्ली के विभिन्न थानों में 37 मुकदमें दर्ज है। जो कि 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। उन्होंने बताया पकड़ा गया सुनार लूट के माल को सस्ते भाव में खरीदता थे। जिसे गला कर बाद में उसकी अन्य ज्वैलरी बनाकर ग्राहकों को बेच देता था।