कांग्रेस प्रवक्ता को पाकिस्तान से मिली एके-47 से मारने की धमकी, डीएम-एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने बताया कि ट्वीटर आईडी पर एट द रेट डॉली शर्मा आईएनसी पर करांची, पाकिस्तान से एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता पूर्वक जान से मारने की दी गई। यह एक वेरिफाई एकाउंट है।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता डॉली शर्मा को एक पाकिस्तानी द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी मामले में सोमवार को कांग्रेस कमेटी के पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ डॉली शर्मा ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम व एसएसपी को पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने बताया कि ट्वीटर आईडी पर एट द रेट डॉली शर्मा आईएनसी पर करांची, पाकिस्तान से एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता पूर्वक जान से मारने की दी गई। यह एक वेरिफाई एकाउंट है।

गत 6 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गिरीश के सरोवा मुझसे मिलने मेरे पिता नरेन्द्र भारद्वाज (पूर्व महानगर अध्यक्ष) गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के प्रह्लादगढ़ी स्थित कैम्प कार्यालय पर आए थे और एक पुष्प गुच्छ भेंट किया था। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी ट्वीटर आईडी एट द रेट सरोवा जी पर साझा की थी। इसी पर टिप्पणी करते हुए और मुझे टैग करते हुए विदेशी ट्वीटर आईडी जेाकि राव काशिफ तहसीन करांची के नाम पर है अभद्रतापूर्वक एके-47 से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ इंटरपोट से सख्त से सख्त कारवाई कराई जाए। ताकि, जान एवं माल की सुरक्षा सुनिश्चत हो सके। साथ ही डौली शर्मा के अवास और भ्रमण के दौरान सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए।

उनके पिता एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि एसएसपी मुनिराज ने उनकी बातें सुनकर मामले की जांच साइबर क्राइम सेल से कराए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही सुरक्षा मुहैया कराए जाने की बात भी कहीं। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव वीर सिंह चौधरी, पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, पूर्व मेयर प्रत्याशी और एआईसीसी सदस्य विजय चौधरी, अरविंद शर्मा, अमित यादव, पूजा मेहता, जितेंद्र गौड़, विकास खारी, कपिल यादव, अनुज चौधरी, जगत विष्ट, मुनीन्द्र सिंह बिल्ला आदि उपस्थित रहे। बता दें कि डॉली शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, यूपीसीसी, सूर्यनगर, गाजियाबाद में रहती हैं और अपने कार्य के सिलसिले में गौतमबुद्धनगर, दिल्ली-एनसीआर के अलावा देहरादून-लखनऊ में आना जाना लगा रहता है, जिससे उनकी जान पर खतरा अधिक है। इसलिए उनके घर से लेकर पार्टी तक के लोग उनकी सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं और सरकार से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी इससे पूर्व साइबर सेल और लिंक रोड के थानाध्यक्ष को आवेदन सहित दे रखी है, जिसके बाद पुलिस चौकस हो चुकी है। आईबी और एलआईयू ने भी अपने स्तर से कार्रवाई तेज कर दी है।