खूबसूरती के जाल में फंसाकर महिला करती थी युवाओं से लूट

-रात के अंधेरे में लिफ्ट लेकर लूट व किराए पर मकान लेकर आसपास के लोगों को फंसाने का करती थी काम

मेरठ। दिल्ली, एनसीआर समेत अन्य जनपदों में रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर लिफ्ट मांगने के बहाने लूट की वारदातों में अर्धशतक लगाने वाली महिला व उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला रात में सुनसान जगह पर खड़े होकर वाहन चालकों को लिफ्ट के बहाने रोकती थी। महिला को अकेली देखकर अक्सर वाहन चालक वाहन को रोक भी लेते थे। जिसका उसे फायदा मिल जाता था। इसके अलावा राह चलते युवको को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर भी लूट की वारदात को अंजाम देती थी।
मेरठ के लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि गिरोह की लीडर 20 वर्षीय सोनम है। डेढ़ वर्ष उसने अपने पति से तलाक ले लिया और मेरठ के लिसाड़ीगेट निवासी 45 वर्षीय रईस से दूसरा निकाह कर लिया। वारदात को अंजाम देने वाले से पहले गिरोह किराए पर मकान लेता था, उसके बाद आसपास रहने वाले परिवारों से दोस्ती करता था। जब आना-जाना शुरू हो जाता था तो कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम देती थी।

इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी सोनम, उसका पति रईस और साजिद हैं। रात में सुनसान जगहों पर अकेली खड़ी होकर वह वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी। महिला को अकेली देखकर जब कोई बाइक और कार रुकती, तभी उसका पति रईस और साजिद भी आकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।
सोनम अपने 45 साल के पति के साथ अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुकी है। मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके में किराए पर मकान लेने वाली सोनम ने अपने पड़ोस में व्यापारी साकिब के परिवार से भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। शादी की सालगिरह के दिन पूरे परिवार को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। जिसके बाद घर में रखे जेवर, नकदी लेकर फरार हो गई। घर की महिला के गले से चेन भी साफ कर दी।

पुलिस को पूछताछ में आरोपी सोनम ने बताया कि जिस शहर में वह घूमने जाती, वहां अपने पति के साथ लूट करती थी। जयपुर में एक दिन में तीन लोगों के साथ लूटपाट की। सीओ 1 अरविंद चौरसिया ने बताया कि सोनम का गिरोह एनसीआर, गाजियाबाद, दिल्ली, जयपुर में भी चोरी और लूट कर चुका है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फर्जी नाम, पता बताकर किराए पर मकान लिया जाता था। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।