लूट की कार से करता था लूटपाट, मुठभेड़ में हुआ घायल

-लूट की कार समेत बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र से कार लूट में फरार बदमाश को एसओजी ग्रामीण व मुरादनगर पुलिस ने मुठभेड़ गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूट की कार को बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी साहिबाबाद क्षेत्र से लूटी हुई कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपने साथियों के साथ हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था।
एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने बताया कि बुधवार देर शाम को मुखबिर से सूचना मिली की रावली रोड की तरफ जाने वाले रास्ते से अल्टो कार में सवार एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आने वाला है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी व मुरादनगर पुलिस को रावली रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के लिए लगाया गया। तभी चेकिंग के दौरान उक्त अल्टो कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, पुलिस को देख चालक पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। कुछ दूर पर कार की घेराबंदी कर दबोचने का प्रयास किया। आरोपी ने फिर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आजाद पुत्र तहसीन निवासी वेलकम दिल्ली घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से साहिबाबाद थाना क्षेत्र से लूटी गई अल्टो कार बरामद की गई।

उन्होंने बताया आरोपी ने करीब 6 माह पूर्व अपने साथी के साथ मिलकर आल्टो 800 कार एवं मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज है। आरोपी ने लूट की कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया हुआ था। जो कि उक्त कार से हथियार के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी आधा दर्जन से अधिक लूट, चोरी व छिनैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।