51 नए भू-माफिया होंगे घोषित, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सिफारिश की

ग्रेटर नोएडा। मनमानी पर उतारू भू-माफिया को सबक सिखाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बेहद गंभीर नजर आ रहा है। कालोनाइजरों एवं भू-माफिया से निपटने को ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब 51 व्यक्ति की सूची जिला प्रशासन को भेजकर भू-माफिया घोषित करने की सिफारिश की गई है। टास्क फोर्स की गुरुवार को आहूत बैठक में इन सभी को भू-माफिया घोषित करने का निर्णय लिया जा सकता है। योगी सरकार में भू-माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी अपनी भूमि को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था। अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चल रहा है। इसके अलावा ऐसे लोगों को भू-माफिया घोषित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को 51 लोगों कोक भू माफिया घोषित करने के लिए सूची भेजी है। इन लोगों पर प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने, अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध निर्माण करने, अवैध फ्लैट व विला बनाकर बेचने, कॉलोनी काटने का आरोप है।

प्राधिकरण ने इन लोगों को भू माफिया घोषित करने की सिफारिश की है। प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को बताया है कि इन कॉलोनाइजर ने भोले-भाले लोगों को ठगा है। वहीं, गुरुवार को एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता डीएम सुहास एलवाई करेंगे। बहुत संभव है कि इस बैठक में इन सभी को भू माफिया घोषित कर दिया जाए। इसके अलावा चिटेहरा भूमि घोटाले के आरोपियों को भी भू माफिया घोषित किया जा सकता है। चिटेहरा गांव में गड़बड़ी करके सरकारी औरपट्टा भूमि हथिया ली गई। इस जमीन का मुआवजा प्राधिकरण से ले लिया गया। अब इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मामले की जांच जिला प्रशासन ने की है। इसके अलावा एसटीएफ भी इस मामले की जांच कर रही है।