13 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, 10 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। एसओजी टीम एसपी देहात एवं थाना मोदीनगर पुलिस ने ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो पिछले 13 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार रूपए इनाम घोषित किया था। पकड़ा गया आरोपित शातिर किस्म का है, जो कि लूट, हत्या, डकैती व चोरी जैसे मामलों में गैंगस्टर में फरार चल रहा था।
एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की गैंगस्टर में फरार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मोदीनगर क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ अनीता चौहान, धर्मेन्द्र बालियान व एसओजी टीम ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। तभी चेकिंग के लिए एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। जिसकी पहचान अनिल पुत्र जिले सिंह निवासी गदाना मोदीनगर के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से तंमचा, कारतूस बरामद किया गया। जो कि हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट व चोरी व मुरादनगर थाने से गैंगस्टर मामले में पिछले 13 सालों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपए इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ मुरादनगर, मोदीनगर, निवाडी थाने में 8 मुकदमें दर्ज है। एसएचओ अनीता चौहान ने बताया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जो कि पुलिस से बचने के लिए पिछले 13 सालों से ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था। आरोपी 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।