मुसीबत : कंगना रनौत के खिलाफ होगी एफआईआर

मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने पुलिस को दिए आदेश

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानी के कारण अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप मढ़ा गया है। याचिकाकर्ता की शिकायत पर कोर्ट ने संज्ञान लेने के बाद यह आदेश दिया है। दरअसल याचिकाकर्ता ने कंगना रनौत के ट्वीट और बयानों के जरिए हिंदू और मुस्लिम कलाकार को बांटने और सामाजिक द्वेष बढ़ाने का आरोप लगाकर बांद्रा कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद बांद्रा मजिस्ट्रेट ने शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मुनव्वर उर्फ साहिल अशरफ सैयद ने यह शिकायत की थी। मुनव्वर का कहना है कि पिछले कुछ समय से अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली ट्वीट के जरिए बालीवुड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विषय में आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रही हैं। शिकायत करने पर बांद्रा पुलिस ने इसका संज्ञान नहीं लिया है। शिकायतकर्ता मुनव्वर अली कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में विगत 16 सितंबर और एक अक्तूबर को लिखित शिकायत दी थी, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में उन्होंने कोर्ट में शिकायत की। जिस पर अदालत ने सीआरपीसी की धारा 156 (3) के अंतर्गत एफआईआर और जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राऊत के खिलाफ कंगना रनौत काफी मुखर हैं। मुंबई में बीएमसी ने पिछले दिनों कंगना के दफ्तर के कुछ हिस्से को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बीएमसी पर सीधा हमला बोला था। यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।