सिनेमाघर में मूवी देखने की कर लीजिए तैयारी

केंद्र सरकार ने जारी की जरूरी गाइड लाइन

नई दिल्ली। देशभर में 15 अक्तूबर से सभी सिनेमाघर खुल जाएंगे। केंद्र सरकार ने अनलॉक-5.0 में इसका ऐलान कर दिया था। इसी कड़ी में अब सिनेमाघरों को खोलने और दर्शकों के लिए आवश्यक गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं। इन गाइड लाइन का पालन करना होगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को गाइड लाइन जारी की हैं। बता दें कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण देशभर में लंबे समय से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में बड़े पर्दे पर फिल्मों का प्रदर्शन रूका पड़ा है। इससे सिनेमा जगत को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार ने अनलॉक-5.0 में सिनेमाघरों को खोलने की घोषणा की थी। इसके तहत 15 अक्तूबर से सिनेमाप्रेमी बड़े पर्दे पर पिक्चर देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि उन्हें निर्धारित गाइड लाइन का पालन करना होगा। सिनेमाघर अनलॉक होने से फिल्म इंडस्ट्री भी पटरी पर लौटने लगेगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिनेमाघरों को खोलने एवं दर्शकों के लिए जो गाइड लाइन जारी की हैं, उन्हें ध्यान में रखना होगा। गाइड लाइन के मुताबिक मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ खोला जाएगा। सभी दर्शकों को मास्क लगाना जरूरी है। एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठना होगा। ऑनलाइन बुकिंग करने की कोशिश करें। कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए एक मिनट की फिल्म या अनाउंसमेंट, या तो शो से पहले या मध्यांतर के बाद दिखाना जरूरी होगा। एक फिल्म खत्म होने के बाद हॉल को पुन: सैनेटाइज करना सुनिश्चित करना होगा। स्टाफ को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पैक्ड फूड उपलब्ध कराना होगा। हॉल का तापमान संतुलति रखा जाएगा। बता दें कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद फिल्मों एवं टीवी शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। सिनेमाघर खुलने से सरकार को राजस्व कमाने का एक और जरिया भी मिल जाएगा। चूंकि कोविड-19 की वजह से राजस्व पर भी बुरा असर पड़ा है।