मुंबई में सीबीआई टीम, सुशांत केस की जांच शुरू, कुक से पूछताछ, 16 सदस्यीय दल ने कब्जे में लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

उदय भूमि ब्यूरो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई ने जांच आरंभ कर दी है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को इस केस से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात हांसिल कर लिए। सुशांत के फ्लैट पर भी छानबीन की जाएगी। ऐसे में रिया चक्रवती की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत की रहस्यमयी मौत की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। अब सीबीआई ने अपना काम शुरू कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच में 16 सदस्यीय टीम ने कमान संभाली है। यह टीम विभिन्न बिंदुओं पर क्रमवार तरीके से जांच करेगी। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सुशांत केस से संबंधित सभी अह्म कागजात सौंप दिए हैं। इनमें 56 नागरिकों के दर्ज बयान, फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटना की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के 3 मोबाइल, लैपटॉप, कथित खुदकुशी में प्रयुक्त कपड़ा, शव पर मौजूद कपड़े, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, सुशांत के बेड पर रखे कंबल, बेडशीट, कप, सीसीटीवी डीवीआर, कैमरा, स्थल की फॉरेंसिक रिपोर्ट, 13 एवं 14 जून की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज इत्यादि शामिल है। सीबीआई की एसआईटी टीम ने सुशांत की डायरी और केस डॉक्यूमेंट को कब्जे में ले लिया है। यह डायरी सुशांत के बांद्रा फ्लैट और लोनावला फार्म हाउस से जब्त की गई थीं। जांच टीम ने सुशांत के कुक नीरज से भी पूछताछ की है। इसके अलावा बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ की जानी है। वहीं, दिवंगत अभिनेता सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। सूत्रों का कहना है कि मुंबई में सीबीआई की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे रिया चक्रवर्ती की परेशानी भी बढ़ सकती है। जांच टीम जल्द रिया को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।