स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे जानने को हो जाइए तैयार, खुद पीएम बताएंगे परिणाम

20 अगस्त को राष्ट्र के समक्ष प्रधानमंत्री रखेंगे नतीजे

उदय भूमि ब्यूरो 
नई दिल्ली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे जानने के लिए तैयार हो जाइए। इसके लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे 20 अगस्त को राष्ट्र  के समक्ष रखेंगे। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण का यह 5वां संस्करण है। अवार्ड कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के लिए व्यापक अभियान छेड़ रखा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह स्वच्छता के प्रति काफी गंभीर दिखाई दिए हैं। प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर को लेकर  राष्ट्रीय सर्वेक्षण जारी किया जाता है। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता में निरंतर आगे रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग 20 अगस्त को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण में निरंतर चौथी बार इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बताया गया है। पुरस्कार के लिए भोपाल और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के 9 निकायों को निमंत्रण भेजा गया है। सर्वेक्षण में इस बार भोपाल दूसरे नंबर पर आया है। उधर, उत्तराखंड की नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के सर्वे में देशभर में पहला स्थान मिला है। पीएम मोदी 20 अगस्त को देहरादून में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव को सम्मानित करेंगे। बता दें कि देश को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को अह्म जिम्मेदारी मिली हुई है।