दिल्ली में सप्लाई के लिए झारखंड से ला रहा था 25 लाख की अफीम

-खाते में रुपए ट्रांसफर होने के बाद करते थे ऑनडिमांड सप्लाई

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई के लिए झारखंड से लाई जा रही 25 लाख की अफीम समेत दो अंतर्राज्जीय तस्करों को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर झारखंड से अफीम लेकर दिल्ली, एनसीआर समेत आसपास के जनपदों में सप्लाई करते थे।
डीसीपी क्राइम ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर शास्त्रीनगर चौराहे से अनिल भुइया पुत्र लखन भूइंया निवासी ग्राम कसमार जिला पालामऊ झारखण्ड, रविकुमार पुत्र रधुनाथ शाह निवासी ग्राम महूरावं डुमरिया जिला गया बिहार को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 1 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर मजदूरी करते है। उसमें ज्यादा आमदनी नहीं थी, इसी कारण मादक पदार्थों की तस्करी का काम शुरू कर दिया।

झारखण्ड से उत्तर भारत में अफीम की तस्करी करते हैं। रांची से कभी बस, कभी ट्रेन व कभी कार से अफीम लेकर चलते हैं। अफीम व अन्य नशाीले पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद़, गाजियाबाद, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्रों में आते हैं। पुलिस से बचने के लिए तस्कर अक्सर गाडिय़ां बदल-बदलकर इन नशीले पदार्थों की डिमाण्ड के अनुसार सप्लाई करते हैं। जब हमें अफीम का ऑर्डर मिलता है तो डिमाण्ड के अनुसार उतने माल का हम पैसा अपने खाते में पहले ही ट्रांसफर करवा लेते हैं। फिर जगह तय कर लेते हैं कि किस शहर में, कहां और कितने बजे मिलेगें। जब हम लोग वहां से चलते हैं तो अपने सभी फोन बन्द कर लेते हैं और ना ही किसी से सम्पर्क करते हैं और न ही कहीं रूकते हैं, जब तक कि माल की तयशुदा जगह पर डिलीवरी न पहुंचा दें। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है जो एनसीआर, उप्र, उत्तराखण्ड, हरियाणा, पजांब, राजस्थान, दिल्ली में इसकी सप्लाई करते हैं। रात आरोपी अफीम को ट्रेन से लेकर आये थे तथा इस माल को हमें दिल्ली में सप्लाई करना था। आरोपी पिछले काफी समय से तस्करी का कारोबार कर रहें है।