पूर्वजों के जाति प्रमाण पत्र सही मिलने पर जारी करें: राकेश कुमार सिंह

-जाति प्रमाण पत्र स्कू्रटनी समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

गाजियाबाद। जिले में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदकों के पूर्वजों के जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, तहसीलदार सदर देवेंद्र कुमार मिश्रा,मोदीनगर तहसीलदार रवि कुमार सिंह, इंद्रेश, प्रेमपाल, प्रेमचंद आदि के साथ जाति प्रमाण पत्र स्कू्रटनी समिति की बैठक करते हुए अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में जनपद में धनगर जाति से संबंधित तीन प्रस्तावों पर समिति ने निर्णय लिया। इसमें सुभाष पुत्र ओमवीर सिंह गांव जवेरी विकास खंड दौराला मेरठ,प्रेम पाल धनगर प्रदेश उपाध्यक्ष ऑल इंडिया धनगर महासभा कस्बा मुरादनगर,संजय सिंह पुत्र दर्याव सिंह निवासी लाल बाग लोनी के प्रस्ताव शामिल थे। जबकि कोरी जाति से संबंधित तीन प्रस्तावों में प्रतीक्षा पुत्री राजपाल सिंह कोरी निवासी राकेश मार्ग, लोकेश कुमार कोरी पुत्र देवेंद्र कोरी मोहल्ला कबीर कॉलोनी विजय धर्मशाला मुरादनगर,सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय शम्भू दयाल निवासी सीशम वाली गली भूपेंद्रपुरी मोदीनगर के प्रस्ताव सम्मलित थे। जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि तहसीलदार द्वारा आवेदक के पूर्वजों के जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाए। इसके साथ ही बैठक में संजय सिंह पुत्र दर्याव सिंह लाल बाग लोनी का मूल निवास मथुरा जनपद का होने के कारण जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया गया।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शम्भूदयाल इंटर कॉलेज में कोचिंग होगी संचालित:
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई,नीट, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगिता के लिए शंभू दयाल इंटर कॉलेज में कोचिंग संचालन कराने के लिए निर्देश दिए।कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ,मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार वाजपेयी,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास आदि अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर नि:शुल्क साक्षात प्रशिक्षण,ऑनलाइन,सलाह प्रदान किए जाने को लेकर बैठक की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में हापुड़ रोड स्थित इंग्राहम डिग्री कॉलेज में कोचिंग कराई जा रही है।आगामी सत्र में कोचिंग संचालन के लिए केंद्र का चयन किया जाना है। इसके साथ ही समिति में दो गैर सरकारी लोगों को कोचिंग का अनुभव रखने वालों को नामित कराया जाना है। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि आगामी सत्र के लिए शंभू दयाल इंटर कॉलेज जीटी रोड में कोचिंग का संचालन कराया जाएगा।इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक अपने स्तर से सूचित कर दें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कोचिंग क्षेत्र का अनुभव रखने वाली संस्था जैसे आकाश इंस्टीट्यूट,कैरियर आदि उत्कृष्ट संस्थाओं के दो गैर सरकारी व्यक्तियों को तत्काल नामित कराए। ताकि जिला स्तर समिति पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंग्राहम डिग्री कॉलेज परिसर में कोचिंग केंद्र संचालित होता रहेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने अवगत कराया कि कोर्स कोऑर्डिनेटर का चयन जेम पोर्टल के माध्यम से निदेशालय स्तर से किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट प्रवक्ताओं के माध्यम से जनपद में कोचिंग संचालन कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।