3 क्षेत्र पंचायत, 1 ग्राम पंचायत सदस्य का 6 सितंबर को होगा उपचुनाव

गाजियाबाद। जनपद में मुरादनगर क्षेत्र के 3 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) व एक ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव होगा। इन रिक्त चार सदस्य पद के लिए आगामी 6 सितंबर को चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर इनमें उपचुनाव होगा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में मुरादनगर क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत के रिक्त पद पर चुनाव होना है। यह कोर्ट के स्थगनादेश से बाधित न हो। जिलाधिकारी ने बताया कि मुरादनगर क्षेत्र के वार्ड-45 पुर्सी गांव, वार्ड-54 खुर्रमपुर मंगावली, वार्ड-60 डिडौली ग्राम के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं मुरादनगर क्षेत्र के वार्ड-9 डबाना गांव के ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। इन चार पदों के लिए 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

नामांकन पत्रों की संवीक्षा भी इसी दिन होगी। जबकि नामांकन पत्र वापस 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक लिया जा सकेगा।चुनाव चिन्ह 24 अगस्त को आवंटित किए जाएंगे। जबकि मतदान 6 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इन पदों की मतगणना 8 सितंबर को सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए 18 अगस्त को सार्वजनिक सूचना जारी करेगी। इसकी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचास्थानि एवं नगरीय निकाय को एक प्रति तत्काल भेजेंगे। चुनाव संबंधी व्यापक प्रचार कराया जाएगा।

इसके साथ ही गांवों में मुनादी कराकर सूचना दी जाएगी। ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर चुनवा कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली-1994 के अनुसार संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का विक्रय नामांकन पत्रों के दाखिल करने,संवीक्षा करने,पर्चा वापस लेने,चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर ही होगा।जबकि मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगी।ग्राम पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत के स्थान व पदों का चुनाव परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जाएगा। इस समयावधि में सार्वजनिक अवकाश के दिन भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।