गैंगस्टर राकेश हलपुरा की 8.42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद। लोनी थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित राकेश हलपुरा की सोमवार को ग्रेटर नोएडा में आपराधिक कार्यों से अर्जित की गई 8.42 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा की अदालत में गैंगस्टर राकेश हलपुरा की संपत्ति कुर्क करने संबंधी आदेश पारित किए गए थे। डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम हलपुरा थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर के विरूद्ध लोनी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अपराध कारित कर जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति ए-31 अल्फा वन ग्रेटर नोएडा में 200 वर्ग गज की कोठी को मुनादी कराकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

इस कोठी की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है। वहीं,चल संपत्ति में करीब 33 लाख की टोयोटा फॉच्र्यूनर कार व करीब 9 लाख रुपए कीमत की होंडा सिटी कार को सीज करते हुए जब्त किया गया। कुल 8.42 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई। राकेश ने जनपद मथुरा, बुलंदशहर व नोएडा में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई है। इन संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी हैं। इसकी अब तक करीब 21.20 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति लोनी पुलिस द्वारा कुर्क की जा चुकी हैं।