हादसा : सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में भीषण आग

दमकल की टीम मौके, बाहर निकाले गए कर्मचारी

नई दिल्ली। पुणे से चिंताजनक खबर सामने आई है। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। सीरम इंस्टीट्यूट में कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैक्सीन का भी काम चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सीएम इंस्टीट्यूट में गुरुवार की दोपहर में आग लगी। इससे अफरा-तफरी मच गई। सीरम इंस्टीट्यूट में बीसीजी टीका बनाने के लिए अलग इमारत है। इस इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट के इस हिस्से में नया प्लांट है। पुलिस ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने का काम कर रही हैं। एहतियात के तौर पर वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है। किसी के भी हताहत होने की अभी खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का भी मालूम नहीं पड़ पाया है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य पर दमकल विभाग का फोकस है। सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा कोरोना वैक्सीन भी तैयार की गई है। उधर, कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। आमजन में वैक्सीन के प्रति भरोसा कायम करने को यह कदम उठाया जा रहा है। दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी वैक्सीन लगवाएंगे। बताया गया है कि आमजन में कोविड वैक्सीन के प्रति भरोसा कायम करने और डर दूर करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेता वैक्सीन लगवाएंगे। मुख्यमंत्रियों संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है। दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में सभी सांसद, विधायक और मंत्री जो 50 साल के ऊपर हैं, उन्हें दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। मालूम हो कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की को-वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग की अनुमति दी है।