अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत का राज खुला

पुलिस का हत्या से इंकार, लीवर था खराब

कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल आर्या बनर्जी की संदिग्ध मौत की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। पुलिस ने आर्या की हत्या की संभावना से साफ इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री लीवर के सिरोसिस से ग्रसित थी। मौत के वक्त आर्या के पेट में शराब मिली है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा के मुताबिक अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत संदिग्ध नहीं है। आर्या की हत्या नहीं की गई है। वह लीवर के सिरोसिस से पीडि़त थीं। मौत के समय आर्या के पेट में शराब मिली है। कोलकाता के जोधपुर पार्क एरिया में हाउसिंग अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर आर्या बनर्जी अकेली रहती थीं। पुलिस ने फ्लैट के भीतर से आर्या का शव बरामद किया था। वह दिवंगत सितार वादक निखिल बनर्जी की बेटी थीं। पुलिस ने बताया कि आर्या ने भीतर से कमरा बंद कर रखा था। आस-पड़ोस के नागरिकों द्वारा दरवाजा खट-खटाने और आवाज लगाने पर भी उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। बाद में उन्हें फोन लगाया गया, मगर आर्या की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया ना मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने उनके फ्लैट से कुछ दवाइयां और शराब की बोतलें भी बरामद की थीं। अभिनेत्री आर्या बनर्जी ने फिल्म डर्टी पिक्चर के अलावा राजकुमार राव की फिल्म लव सेक्स और धोखा में भी काम किया था। डर्टी पिक्चर में वह विद्या बालन के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने सावधान इंडिया के कुछ एपिसोड में भी किरदार निभाए थे। कोलकाता पुलिस का कहना है कि आर्या बनर्जी के साथ फ्लैट में सिर्फ पालतु कुत्ता रहता था। बता दें कि इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई कलाकार खोने पड़े हैं। इनमें इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, एस.पी. बालासुब्रमण्यम आदि शामिल हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज आज तक सामने नहीं आ सका है।