श्रावण मास कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन

-मेरठ मंडलायुक्त व डीएम ने किया कांवड़ मार्ग एवं गंग नहर का निरीक्षण
-श्रावण मास कांवड़ यात्रा की पुख्ता होनी चाहिए तैयारी: सेल्वा कुमारी जे.

गाजियाबाद। श्रावण मास महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार एवं अन्य तीर्थ स्थलों से कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में शनिवार को सुबह मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय,एसीपी रितेश त्रिपाठी आदि अधिकारियों की मौजूदगी में कांवड़ मार्ग एवं गंग नहर मुरादनगर का निरीक्षण करने के लिए पहुंची।श्रावण शिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से चौधरी चरण सिंह कांवड़ यात्रा मार्ग एवं गंगनहर का स्थलीय निरीक्षण किया। ताकि शिव भक्तों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली जाए। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों व श्रद्धालू हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में जल चढ़ाएंगे।

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कावड़ यात्रा की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी  द्वारा पूर्व में ली गई बैठक के दौरान निर्देशित किया कि गंगनहर पटरी की सफाई, घास,झाड़ी हटाने के अलावा बैरिकेडिंग कराने और जाल लगाने एवं गोताखोरों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना पहले ही सुनिश्चित किया जाए। श्रावण माह के शुरू होने के बाद कोई लापरवाही यात्रा के दौरान देखने को न मिले। मंडलायुक्त ने संबंधित सभी अधिकारियों को शिवभक्त कांवडिय़ों एवं श्रद्धालुओं केलिए समुचित व्यवस्था एवं कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के निर्देश देते हुए कहा कि बैरिकेटिंग की व्यवस्था का रूट मैप तैयार कर सभी संबंधित अधिकारियों को दिए जाए।

गंग नहर पर वॉच टावर,पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था,नहर पटरी की सफाई, सीसीटीवी कैमरे पीए सिस्टम,फॉग लाइट,साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इन्हें लगाने के लिए जगह जल्द चयनित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए उक्त कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरे कराकर प्रगति से अवगत कराया जाए।मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा शासन की मंशा के अनुरूप सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए। शिव भक्तों को कांवड़ यात्रा के दौरान सभी सुविधा मुहैया कराई जाएं। उन्होंने बंद रेलवे फाटक का भी निरीक्षण किया।