शहर की स्वच्छता के साथ सुंदरता पर भी दें विशेष ध्यान: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक में दिए अभियान चलाने के निर्देश

गाजियाबाद। शहर की स्वच्छता के साथ उद्यान विभाग सुंदरता पर भी विशेष ध्यान दें। ताकि शहर की खूबसूरती बनी रहे। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए यह बातें कहीं। म्युनिसिपल कमिश्नर ने अपर नगर आयुक्त अरुण यादव व उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह एवं उद्यान विभाग के मालियों, हेड मालियों, सुपरवाइजर आदि के साथ बैठक करते हुए कहा कि निगम सीमा क्षेत्र में वीआईपी लोगों का आवागमन होता है।

शहर की खूबसूरत तस्वीर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने शहर की सुंदरता को बेहतर करने के लिए विशेष रूप से बैठक में चर्चा की। पार्कों मे विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज, प्रमुख चौराहों पर भी विशेष ग्रीनरी करने के लिए उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह को निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने पेड़ों की कटिंग को लेकर भी बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। पेड़-पौधों की हरियाली से अतिथियों का सत्कार हो। शहर के एंट्री प्वाइंट से लेकर ग्रीन बेल्ट व सेंट्रल वर्ज पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने मालियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्य करें। शहर को अपना घर समझते हुए मन लगाकर मेहनत से कार्य करें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी लगातार उद्यान के कार्यों पर मेहनत करने के लिए कहा।

एंट्री द्वार पर विशेष ग्रीनरी का कार्य करने के लिए कहा गया। महापौर और म्युनिसिपल कमिश्नर लगातार शहर की स्वच्छता के साथ-साथ सुंदरता पर भी जोर दे रहे हैं। इसके क्रम में म्युनिसिपल कमिश्नर ने यूपी गेट पर विशेष अभियान चलाते हुए ग्रीन बेल्ट तथा मुख्य चौराहा को सुसज्जित करने के लिए उद्यान विभाग को बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने मालियों का उत्साहवर्धन भी किया। नगर आयुक्त स्वयं भी अब उद्यान विभाग के कार्यों की मॉनिटरिंग भी करेंगे। शहर के एंट्री द्वार पर बेहतर सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे। ताकि शहर में आने वाले लोगों को खूबसूरती का अहसास हो सकें।

सफाई के साथ वायु की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर को बेहतर करने के लिए ग्राउंड लेवल पर भी कार्य करते दिखाई दे रहे हैं जिसके क्रम में प्रतिदिन शहर का भ्रमण कर रहे हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर ने वसुंधरा जोन का भ्रमण किया, सफाई व्यवस्था के साथ-साथ निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। मौके पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा वसुंधरा के आंतरिक वार्डों में भी भ्रमण किया गया। साथ ही मुख्य मार्गों पर विशेष ध्यान देते हुए चल रहे गड्ढा मुक्त अभियान का जायजा लिया। सड़क रिपेयर को लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर ने मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी को कार्य की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने का भी आदेश दिया।

वसुंधरा जोन के सभी मुख्य मार्गों पर जायजा लिया गया। कनावनी पुलिया से लेकर यूपी गेट तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने शहर की स्वच्छता को बढ़ाते हुए वायु की गुणवत्ता सुधारने के भी निर्देश दिए। जिसमें मैकेनाइजिंग सिस्टम से सफाई व पानी के छिड़काव पर नजर बनाए हुए हैं। स्प्रिंकलर, एंटी स्मोक गण के माध्यम से कार्य को बेहतर करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार, प्रभारी प्रकाश आश कुमार मुख्य अभियंता निर्माण मौजूद रहे।

निगम का युद्ध स्तर पर प्रयास, पॉल्यूशन लेवल में आया सुधार
म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। जिससे पॉल्यूशन लेवल में भी सुधार आने लगा है। शहर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत का कार्य, पानी छिड़काव का कार्य, धूल मुक्त सड़कों का अभियान, कचरा जलाने पर रोक, व अन्य अभियान ग्रैप के अंतर्गत जोरों से चल रहे हैं। जिसका सकारात्मक रिजल्ट देखने को मिल रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर लगातार वायु प्रदूषण को लेकर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। जिसके चलते वायु की गुणवत्ता में कुछ सुधार की आशंका दिखाई दे रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट आई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच था, जो कि वर्तमान में लगभग 150  दिखाई दे रहा है। वायु की गुणवत्ता में सुधार आ रहा है।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने मंगलवार को निगम सभागार में बैठक के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को कड़े निर्देश देते हुए लगातार स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को पानी के छिड़काव पर कार्यवाही करने, प्रभारी उद्यान को भी ग्रीन बेल्ट व पार्कों की स्वच्छता, पानी छिड़काव के लिए आदेशित किया। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को तकनीकी माध्यम से किया जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने स्प्रिंकलर मशीन तथा मैकेनाइज्ड स्वीपिंग पर विशेष जोर देते हुए कार्य करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। बैठक में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मोटिवेट करते हुए लगातार बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए।