यूपीसीडा सीईओ मयूर माहेश्वरी से भूखंडों को फ्री होल्ड करने की मांग

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित भूखंडों को फ्री होल्ड किए जाने की मांग की गई है। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी से कानपुर स्थित उनके कार्यालय में लोहा विक्रेता मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल जैन के नेतृत्व में राजकुमार अग्रवाल,दीपक सिंघल,सतीश बंसल,मोहनलाल अग्रवाल ने सीईओ से मुलाकात कर औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित भूखंडों को फ्री होल्ड करने की मांग की गई।उन्होंने लोहा मंडी समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए यूपीसीडा की ओर से धनराशि आवंटित किए जाने पर भी उनका धन्यवाद किया। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा,अस्मिता लाल, जनरल मैनेजर एके अरोड़ा, राजीव त्यागी, संदीप चंद्रा से भी मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लोहा मंडी समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कराए जा रहे हैं। सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने से वायु प्रदूषण और सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। सीईओ मयूर माहेश्वरी से इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था और अन्य सड़कों के निर्माण कराने की भी मांग की गई। इसके साथ ही लोहा मंडी क्षेत्र के भूखंडों पर हस्तांतरण शुल्क अधिक लगाए जाने के लिए भी निवेदन किया गया। इस शुल्क को अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के अनुरूप ही लगाए जाने की मांग की गई। बैठक के दौरान गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने का भी उनसे अनुरोध किया। ताकि शहर में बड़े औद्योगिक क्षेत्र में लोहा मंडी विकसित की जा सकें और अन्य उद्योगों के लिए भी भूमि उपलब्ध हो सकें। सीईओ ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।