इंदिरापुरम में टयूबवैल मोटर फूंकने से चौथे दिन हुई पानी की आपूर्ति

गाजियाबाद। जीडीए की इंदिरापुरम कॉलोनी में ट्यूबवेल की मोटर फूंकने और तकनीकी खराबी आने के बाद सोमवार को चौथे दिन सुबह के वक्त पानी की आपूर्ति हो सकी। पानी की आपूर्ति के चलते कम दबाव से पानी आया। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने हालांकि मौके पर पहुंचकर पानी की मोटर फूंकने वाली को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम,सहायक अभियंता पीयूष सिंह आदि के साथ पहुंचकर जायजा लिया। हालांकि पानी का दबाव कम होने से वहां के लोगों में रोष रहा। शाम के वक्त पूरे दबाव से पानी की आपूर्ति हुई। इंदिरापुरम में शुक्रवार देर रात ट्यूबवैल की मोटर फूंक जाने से ज्ञानखंड-1,2,4 और नीतिखंड दो, तीन में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो जीडीए ने मोटर बदल दी। मोटर ठीक कराने के बाद दोबारा से लगाई तो वह नहीं चली। जबकि लगी हुई मोटर भी खराब हो गई।

इससे यहां लगने वाली दोनों मोटर खराब हो गई। इससे इस क्षेत्र में रहने वाले 50 हजार लोगों को पानी नहीं मिल सका। इसको लेकर लोगों में विरोध प्रदर्शन किया। रविवार शाम को जीडीए ने मोटर सही कराकर लगा दी। लेकिन सोमवार सुबह कम दबाव से पानी आने के कारण लोगों में रोष रहा। यहां रहने वाली महिलाएं भावना,आशा, कुसुम, आरती, किरण और संध्या ने जीडीए के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रविवार को मोटर सही कराने की बात कही गई थी, लेकिन सोमवार सुबह भी पानी का कम दबाव रहा है, जिससे काफी परेशानी हुई है।

सोमवार सुबह बच्चों को स्कूल और लोगों को दफ्तार जाना था। इसके बाद जीडीए की टीम ने पानी के कम दबाव को भी दिन में सही किया। जीडीए अधिशासी अभियंता प्रशांंत गौतम का कहना है कि रविवार को मोटर सही कराकर पानी की सप्लाई कर दी गई थी। सोमवार को कुछ लोगों ने कम दबाव से पानी आने की शिकायत की थी, जिसे दूर कर दिया है। शाम को पानी पूरे दबाव से दिया गया। इसके बाद भी किसी को कोई दिक्कत है तो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए चार टैंकर रखे गए हैं।