दुस्साहस : आतंकी संगठन की नेताओं को खुली धमकी

-नहीं छोड़ी सियासत तो बेहद बुरा होगा अंजाम

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्ती और अमन-चैन की बहाली से आतंकी संगठन बौखलाहट में हैं। वह अब नेताओं को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन की तरफ से इस बावत धमकीभरा पत्र लिखने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। आतंकी संगठन ने पत्र में नेताओं को राजनीति से दूर रहने अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली है। हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लैटर पैड पर उर्दू में यह पत्र लिखा गया है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रमण भल्ला के कार्यालय में यह पत्र मिलने से सनसनी फैल गई है। कांग्रेस नेता भल्ला ने इस संदर्भ में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। थाना पीर मीठा पुलिस के मुताबिक धमकीभरा यह पत्र कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमन भल्ला को लिखा गया है। यह पत्र शनिवार की दोपहर बाद शहीदी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में मिला। पुलिस ने बताया कि पत्र में कांग्रेस, भाजपा और दूसरे दलों के नेताओं के भी नाम लिखे हैं। पत्र में हिज़बुल मुजाहिद्दीन ने नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। पत्र में लिखा गया है कि यदि आप सियासी गतिविधियां छोड़ देंगे तो हम आपको माफ करने की कोशिश करेंगे। हम किसी को बिना बताए नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, इसलिए हम पहले चेतावनी दे रहे हैं। यदि नहीं माने तो अंजाम बेहद बुरा होगा। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि घाटी में सुरक्षा बलों की सक्रियता के बाद अमन-चैन कायम है। यह कुछ आतंकी संगठनों को नागवार गुजरा है।