बलिया कांड : 50 हजार का इनामी धीरेंद्र गिरफ्तार

एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा, सघन पूछताछ

लखनऊ। चर्चित बलिया हत्याकांड में नामजद और 50 हजार के इनामी धीरेंद्र प्रताप सिंह को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। धीरेंद्र की गिरफ्तारी लखनऊ से की गई है। वारदात के मुख्य आरोपी से सघन पूछताछ चल रही है। इसके पहले 8 हत्यारोपियों को दबोचा गया था। जनपद बलिया की ग्राम सभा दुर्जनपुर व हनुमान गंज की कोटे की 2 दुकानों के आवंटन के सिलसिले में 15 अक्तूबर को पंचायत भवन में खुली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में एसडीएम, सीओ और लेखपाल भी मौजूद थे। इस दरम्यानी 2 पक्षों में भिड़ंत हो गई थी। विवाद बढऩे पर जय प्रकाश उर्फ गामा पाल को गोली मार दी गई थी। गंभीर रूप से घायल जय प्रकाश ने दम तोड़ दिया था। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह वारदात होने से सनसनी फैल गई थी। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह वारदात के बाद से फरार चल रहा था। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था। वह पुलिस को निरंतर चकमा देता रहा। इस बीच खबर है कि लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से एसटीएफ ने मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। 50-50 हजार के इनामी संतोष यादव और अमरजीत यादव को भी दबोचा है। इस केस में अब तक सभी 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। धीरेंद्र प्रताप सिंह 6 आरोपियों पर रासुका और गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई है। मुख्य आरोपी धीरेंद्र की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी। बलिया कांड पर सियासत गरमाने पर उप्र शासन ने एडीएम, सीओ और लेखपाल को निलंबित कर दिया था। विपक्षी दलों ने इस वारदात के बहाने योगी सरकार को घेरने की हरसंभव कोशिश की।