हाईवे किनारे बन रही अवैध कॉलोनी पर लगे रोक: केके शर्मा

-हाईवे पर पानी भरने से क्षतिग्रस्त हो रही सड़के
-केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं वीके सिंह को लिखा पत्र

गाजियाबाद। बारिश के पानी से राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण हो रहे नुकसान को लेकर सोशल चौकीदार के संस्थापक एवं समाजसेवी केके शर्मा ने शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और सीपीडब्लूडी महानिदेशक राजेश कुमार कौशल को पत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को सही कराने की मांग की है। भेजे गए ज्ञापन में के के शर्मा ने कहा कि देश में भाजपा सरकार आने के बाद बहुत अच्छे व सुविधाजनक राजमार्गों का निर्माण हुआ। भारत में बहुत ज्यादा राजमार्गों का जाल बिछा है। लेकिन हाईवे बनाने के बाद राजमार्ग के किनारे तेजी से बनते हुए मकानों एवं कालोनी के कारण हाईवे पर पानी भरता है। जिससे तारकोल की बनाई अच्छी गुणवत्ता की सड़के भी टूट जाती है। हाईवे पर उससे ज्यादा ऊंची कॉलोनी उसके किनारे बसना शुरू हो जाती है और कॉलोनी एवं बारिश का पानी सड़क पर आ जाता है और सड़क टूट जाती है।

उन्होंने सुझाव दिया कि सभी सड़कों को एलिवेटेड नहीं किया जा सकता लेकिन हाईवे के किनारे एक सर्विस लेन अवश्य बनानी चाहिए। जो हाईवे से कम से कम 2 फीट नीचे हो। जिससे हाईवे के किनारे बसने वाली कॉलोनी हाईवे से नीचे ही रहे। अगर पानी भरेगा भी तो सर्विस लेन पर भरेगा, हाईवे बच जाएगा। हाईवे के पुनर्निर्माण की कीमत बहुत ज्यादा होती है। जबकि सर्विस लेन के पुनर्निर्माण की कीमत बहुत कम होती है। जब हाईवे किसी बस्ती या कॉलोनी के पास से गुजरे तो रोड के साथ ही पानी निकासी के लिए नाला बनना चाहिए और यह नाला बनाने का कार्य अगर नगर निकाय या विकास प्राधिकरण पर छोड़ा दिया गया तो वह बिल्कुल ही नहीं बनेगा और हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाएगा।

अत: राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे सर्विस लेन के साथ साथ बननी चाहिए। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग एवं उसके किनारे बनने वाली बस्तियों के बीच की दूरी भी निश्चित होनी चाहिए। जितनी भी कॉलोनी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बन रही है, वे ज्यादातर अवैध एवं गैरकानूनी है। अत: संबंधित नगर निकाय, विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। बहुत अच्छे राजमार्ग लोगों के गैरकानूनी निर्माण के कारण खराब नहीं होने चाहिए अन्यथा भारत सरकार व केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग का सुंदर राजमार्ग बनाने का कार्य बेकार हो जाएगा।