गाजियाबाद में चुनाव से पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने शराब माफिया को दिया 30 लाख का झटका

-पंजाब से बिहार जा रही 30 लाख की शराब से भरे कैंटर समेत तस्कर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
-पंजाब से बिहार शराब पहुंचाने के लिए प्रति चक्कर 50 हजार रुपये की तस्कर की होती थी कमाई

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता अब किसी भी वक्त लग सकती है, लेकिन इससे पहले ही पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं, संवेदनशील इलाकों में अभी से पैनी नजर रखी जा रही है। इसी के साथ शराब माफिया को दबोचने के लिए आबकारी विभाग की टीम के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने भी अपना जाल बिछा दिया है। चुनाव से पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बाहरी राज्यों से शराब तस्करी कर बिहार में सप्लाई में सप्लाई के लिए जा रहे शराब से आयशर कैंटर को जब्त किया है। बरामद शराब पंजाब से बिहार जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गाजियाबाद से 30 लाख रुपये की शराब पकड़ी है। इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। वह शराब को केंटर के जरिए पंजाब से बिहार लेकर जा रहा था। तस्कर को बिहार में शराब सप्लाई के लिए 50 हजार रुपये प्रति चक्कर मिलते थे। हरसांव पुलिस लाइन में बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने मुरादनगर से शराब से भरे एक कैंटर को पकड़ा है। आयशर कैंटर को अनूप सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था।

पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब को तस्करी कर पंजाब से बिहार लेकर जा रहा था। कैंटर में शराब और बीयर की 501 पेटियां रखी हुई मिली। जिसमें 167 पेटी बियर किंग फिशर मार्का बियर जबकि बाकी 334 पेटियां व्हाइट एंड ब्लू, मैकडॉवेल नंबर वन और रॉयल ग्रीन ब्रांड की है। पकड़ी गई शराब लगभग 30 लाख रुपए कीमत की बताई जा रही है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पकड़े गए कैंटर चालक अनूप सिंह ने बताया कि वह आयशर कैंटर में 501 पेटी अंग्रेजी शराब की भरकर पंजाब से बिहार लेकर जा रहा था। वह पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को बिहार में तस्करी करता है। वह इस कार्य को काफी समय से कर रहा है। वह पंजाब से शराब खरीदकर मोटे मुनाफे पर बिहार में बेचता है। क्योंकि बिहार में शराबबंदी है। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि जांच में पता चला है कि अनूप सिंह पर बिहार के समस्तीपुर में शराब तस्करी का एक मामला दर्ज है। वह इस मामले में एक बार जेल भी जा चुका है। पूछताछ में अनूप सिंह ने बताया कि वह राजस्थान के भोला और रामनिवास के संपर्क में आया इसके बाद उसने शराब तस्करी का कार्य शुरू कर दिया था। जिसके लिए उसे प्रति चक्कर के 50 हजार रुपये मिलते थे। शराब तस्करी के लिए यह आईसर कैंटर रामनिवास ने थाणे महाराष्ट्र के पते पर ले रखा हैं।