गंदगी से अटा बृज विहार का नाला बना परेशानी, महापौर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

-नाले के निरीक्षण के बाद होटल कंट्री इन की फाइल की तलब
-वैशाली में अवैध पार्किंग और अवैध अतिक्रमण पर चलेगा चाबुक
-फार्म हाउस चोरी से ग्रीन बेल्ट में कूड़ा डालने पर चालान करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम के वसुंधरा जोन क्षेत्र अंतर्गत बृजविहार का मुख्य नाला गंदगी से अटा पाए जाने पर महापौर सुनीता दयाल भड़क उठीं। महापौर ने नाले को प्रतिष्ठानों द्वारा पाट लिए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। वहीं, महापौर ने पूर्व में किए गए नाले के निरीक्षण के बाद होटल कंट्री इन की फाइल तलब कर ली हैं। शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल बृज विहार के नाले और वैशाली के वार्ड-76 व वार्ड-89 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। महापौर ने नाले की स्थिति गंभीर होने पर इसकी सफाई के निर्देश दिए।वहीं, वैशाली में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने फार्म हाउस का ग्रीन बैल्ट में कूड़ा डालने पर चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बृज विहार के नाले के अलावा वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल द्वारा अवैध पार्किंग चलाने और क्लाउड-9 द्वारा नाला पाट लिए जाने के अलावा महागुन मॉल, शॉप्रिक्स मॉल की पार्किंग, सिग्नेचर ग्लोबल की अवैध पार्किंग, अंसल मॉल, कंट्री इन होटल, पारस कंपनी आदि को मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

यहां पर अवैध पार्किंग चलाने और अतिक्रमण कर अवैध रूप से नाला पाटने,ग्रीन बैल्ट पर कब्जा किए जाने का कार्य मौके पर मिला। जबकि यह नगर निगम का यह नाला और सड़क है। मगर इस पर मॉल व हॉस्पिटल ने अपना धंधा चला रखा है। महापौर ने बृज विहार नाले के साथ पारस कंपनी, क्लाउड-9,अंसल मॉल आदि द्वारा नाला पाटकर पार्किंग बना लेने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह को नाले की सफाई की सफाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही नाले पर अतिक्रमण और कब्जा हटाकर सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद महापौर ने पार्षद राज कुमार सिंह,पार्षद गौरव सोलंकी के साथ वैशाली सेक्टर-2,3,4,5 का भी निरीक्षण किया। यहां पर मैक्स हॉस्पिटल की अवैध पार्किंग, क्लाउड-9 द्वारा नाला पाट लेने, महागुन मॉल की पार्किंग के साथ ही वैशाली सेक्टर-4 में मार्केट में दुकानों एवं स्टॉल लगाने वालों ने पूरा नाला पाट लिया है।

नाले में गंदगी डाल रखी है। महापौर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ इस विषय पर बैठक कर कार्रवाई करेंगी। साहिबाबाद साईट-4 इंडस्ट्रियल एरिया में बैंक्वेट हॉल, फॉर्म हाउस संचालकों रात में कार्यक्रम के बाद कूड़ा-कचरा निगम की ग्रीन बैल्ट में चोरी-छिपे डाला जा रहा है। इसके लिए नीति बनाकर कार्रवाई की जाएगी। महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि शहर के कुछ लोगों की गलतियों की वजह से शहरवासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता हैं। नाला पाटना, अवैध अतिक्रमण, अवैध पार्किंग को बढ़ावा देना शहर हित में नही हैं। इन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।