नोएडा एयरपोर्ट से परी चौक तक बस सेवा शुरू यमुना सिटी में तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य जल्द शुरू हो जाएगा 100 औद्योगिक ईकाईयों में उत्पादन

यमुना सिटी में इस वर्ष के अंत तक 100 औद्योगिक ईकाईयों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अगले वर्ष से विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इन्हीं सबको देखते हुए लोगों की आवाजाही और अन्य गतिविधियां बढ़ाने के लिए सार्वजनिक परिवहन शुरू कर दिया गया। शुक्रवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परी चौक बस सेवा शुरू हो गई। एयरपोर्ट परी चौक रूट पर 12 बसें चलाई जाएंगी। एयरपोर्ट रूट के अलावा यमुना सिटी में जल्द ही दो और रूटों पर बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

विजय मिश्रा (उदय भूमि ब्यूरो)
ग्रेटर नोएडा। देश में सबसे तेजी से उभरते शहर में शामिल यमुना सिटी में औद्योगिक गतिविधियां तेज करने के साथ ही बसावट बढ़ाने को लेकर भी प्लानिंग की जा रही है। यमुना सिटी को तेजी से विकसित करने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इंफ्रास्टक्चर विकसित करने के साथ ही यहां लोगों के लिए सार्वजनिक सुविधाओं को तेजी से शुरू किया जा रहा है। यमुना सिटी में इस वर्ष के अंत तक 100 औद्योगिक ईकाईयों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। यमुना सिटी में औद्योगिक ईकाईयां स्थापित करने को लेकर हजारों करोड़ रुपये के निवेश एमओयू साइन हो चुके हैं। इसके लिए जमीन की आवंटन प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अगले वर्ष से विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इन्हीं सबको देखते हुए लोगों की आवाजाही और अन्य गतिविधियां बढ़ाने के लिए सार्वजनिक परिवहन शुरू कर दिया गया। शुक्रवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परी चौक बस सेवा शुरू हो गई। एयरपोर्ट परी चौक रूट पर 12 बसें चलाई जाएंगी। एयरपोर्ट रूट के अलावा यमुना सिटी में जल्द ही दो और रूटों पर बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
शहर में लोग जल्द से जल्द अपना आशियाना बसाएं इसके लिए जरूरी है कि उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिले। ऐसे में यहां पर सार्वजनिक परिवहन की जरूरत महसूस होने लगी। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने बस सुविधा शुरू करा दी है। इसके लिए परिवहन निगम के साथ अनुबंध किया है। बस सुविधा शुरू करने से पहले यमुना प्राधिकरण में परिवहन निगम के अधिकारी पहुंचे। आरटीओ गाजियाबाद प्रमोद कुमार सिंह, एमके सिंह, एआरएम ग्रेटर नोएडा ललित श्रीवास्तव ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ बैठक की। इसके बाद यह सुविधा शुरू कर दी गई। यह बस सुविधा परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी। यह 60 मीटर रोड से चलेंगी। जीरो प्वाइंट से शुरू होकर जेपी ग्रीन स्पोटर्स सिटी ईस्ट जोन, जेपी ग्रीन स्पोटर्स सिटी साउथ जोन, रबूपुरा, साबोता गांव तक जाएगी। फिलहाल इस रूट पर एक बस शुरू हुई है। लेकिन जल्द ही इसकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। एयरपोर्ट की तरफ से सुबह आठ बजे से यह सुविधा शुरू होगी। जबकि शाम पांच बजे आखिरी बस परी चौक से मिलेगी। परिवहन निगम 1.30 रुपये प्रति किमी की दर से किराया लेगा।

इन गांवों के लोगों को होगा अधिक फायदा
बस सेवा शुरू होने से आस-पास के गांवों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। साबोता जाफराबाद जेवर, मॉडलपुर, ढुलेरा साहब नगर, दयानतपुर, रामपुर नगला हुकुम सिंह, नगला करौली, खेड़ा मोहम्मदाबाद, रौनीजा, भाईपुर, फलैदा, मिजार्पुर, रामपुर, निलौनी शाहपुर, पारसौल, दनकौर, सलारपुर आदि गांव के ग्रामीण अधिक लाभान्वित होंगे।

42 किलोमीटर लंबा है रूट
जेवर स्थित नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट से परी चौक रूट काफी लंबा है। यह रूट 42 किलो मीटर लंबा रूट है। इस रूट पर जीरो प्वाइंट, जेपी ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी, रबूपुरा होकर एयरपोर्ट तक बस चलेगी। इस रूट पर पर बस सेवा शुरू होने से प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टरों के अलावा ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। इस रूट के अलावा दो अन्य रूट पर भी जल्द बस सर्विस शुरू की जाएगी।

सेक्टर-21 फिल्म सिटी से बोटेनिकल गार्डन 57 किमी 
साठ मीटर चौड़ी सड़क से होते हुए फिल्म सिटी सेक्टर-21, सेक्टर-20, सेक्टर-28 सलारपुर अंडरपास, दनकौर गोलचक्कर, सेक्टर-17 ए, सेक्टर 26ए, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, यमुना प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर पी थ्री गोलचक्कर, परीचौक, जगतफार्म, जिला मुख्यालय, विकास भवन, सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल, बोटेनिकल गार्डन।

सेक्टर 22 डी से बोटेनिकल गार्डन 51 किमी
सेक्टर 22 डी, सलारपुर अंडरपास, दनकौर गोलचक्कर, सेक्टर 17ए, सेक्टर 26ए, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, यमुना प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर पी थ्री, जगतफार्म, जिला मुख्यालय, सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल, बोटेनिकल गार्डन

यीडा क्षेत्र में इफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही पब्लिक यूटिलिटी से जुड़ी सेवाओं को भी जल्द से जल्द क्रियाशील किया जा रहा है। इसी कड़ी में सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट परि चौक रूट के अलावा दो अन्य रूट पर भी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। सेक्टर-22 डी से सूरजपुर, कुलेसरा, नोएडा फेज दो होकर बोटेनिकल गार्डन व फिल्म सिटी सेक्टर-21 से परीचौक, सूरजपुर, कुलेसरा, नोएडा फेज दो होकर बोटेनिकल गार्डन तक बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव है। इससे औद्योगिक व आवासीय सेक्टर नोएडा, ग्रेटर नोएडा से जुड़ जाएंगे। औद्योगिक ईकाईयां जल्द से जल्द स्थापित हो और वह क्रियाशील हो इस पर फोकस किया जा रहा है।
डा. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना प्राधिकरण