स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर रखने के लिए लगेंगे सीसीटीवी, सुरक्षा होगी चाक-चौबंद

-निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण
-जिलाधिकारी ने किसानों से की मुलाकात कर साथ किया जलपान

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव में बनाए गए मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्ट्रांग रूम की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर रखने के लिए पर्याप्त सीसीटीवी लगाकर उसका कंट्रोल रूम स्थापित करें। लोक सभा गाजियाबाद-12 के जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को द्वितीय चरण 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस के पश्चात ईवीएम रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम, अनाज मंडी, गोविन्दपुरम का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने ईवीएम के रखरखाव, सुरक्षा, सुविधा, रखने के क्रमवार तरीके सहित अन्य बातों का विशेष ध्यानपूर्वक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों का ड्यूटी चार्ट सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जाना। कहा कि सभी व्यवस्था चाक चौबंद कर ली जाएं।

स्ट्रांग रूम की सभी खिड़कियां बंद और विद्युत व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। नोडल पुलिस को ईवीएम कंट्रोल रूम की मानक के तहत सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा। कहा कि मतगणना स्थल पर विधानसभावार मतदान सामग्री वितरित होगी। मतदान के बाद मतदान सामग्री एवं ईवीएम जमा करने के लिए बेरिकेडिंग भी करें, ताकि मतदान कार्मिकों को असुविधा न हो। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों से मुलाकात की और किसानों द्वारा लाए गए बिक्री के लिए गेहूं की गुणवत्ता जांचते हुए उनसे बातचीत की।

जिलाधिकारी ने गेहूं के मूल्यों के बारे में क्रय-विक्रय कर्ताओं से वार्ता भी की। जिलाधिकारी द्वारा किसानों से प्रेम भाव से वार्ता की, किसानों और जिलाधिकारी की वार्ता में इस प्रकार मिलन भाव रहा कि किसानों ने जिलाधिकारी को अपने द्वारा लाये भोजन को ग्रहण करने का आग्रह करते हुए निवेदन किया। किसानों के द्वारा प्रेमभाव और सादगी से पूछने पर जिलाधिकारी ने उनके साथ जलपान ग्रहण किया। जांच के दौरान जिलाधिकारी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अजय अम्बेष्ठ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।