बच्चा पार्क के पास बेच रहा था यूपी की शराब, गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जनपदीय आबकारी विभाग की टीम दिन-रात चेकिंग अभियान चलाने के साथ-साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। रात में अवैध रुप से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम द्वारा थाना फेज 1 स्थित सेक्टर-4 बच्चा पार्क के पास दबिश दी गई। दबिश के दौरान पार्क के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे सुनील कुमार पुत्र सुजान सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 30 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीद कर एकत्रित कर लेता था और उसे रात होने पर महंगे दामों में बेचता था। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।