स्कूलों में आबकारी विभाग ने चलाया एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान, बच्चों को किया जागरूक

-स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशामुक्त होना बेहद जरूरी: राकेश कुमार सिंह
-नशे के खिलाफ युद्ध में हर एक व्यक्ति को देना होगा अपना योगदान

गाजियाबाद। स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशामुक्त होना जरूरी है। बच्चे कल के कर्णधार हैं। इसलिए उनको हर हाल में नशे से दूर रखना होगा तभी हम स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकते हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उक्त बातें शनिवार को अपने कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों को शासन स्तर पर चलाए जा रहे एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। समाज से नशे को दूर करके स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान बहुत जरुरी।

यदि हमारी युवा पीढ़ी नशे से मुक्त होगी, तभी देश मजबूत होकर रचनात्मक कार्यो में योगदान दे सकता है। इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में शहर व देहात क्षेत्र के स्कूलों मेंं नशे के अभियान चलाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का काम करें। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, हिम्मत सिंह, राकेश त्रिपाठी, अभय दीप सिंह, मनोज शर्मा एवं अनुज वर्मा द्वारा स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया।

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का अभियान जारी है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद की आबकारी टीम द्वारा जनपद स्थित विभिन्न विद्यालयों में जाकर स्कूली बच्चों को किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा ने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज विजयनगर में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि नशे ने समाज को खोखला कर दिया है, इसके लिए हमें नशा के विरुद्ध एक मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा से मुक्ति केवल कानून बनाने से नही हो सकती, बल्कि उसके लिए समाज के हर व्यक्ति को योगदान देना होगा। बच्चों को शपथ दिलाई कि आप भी अपने घर में परिवार एवं आसपास के लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करें।

मोदीनगर स्थित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज एवं श्योरविन इंटरनेशनल स्कूल निवाड़ी में आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी एवं अभय दीप सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को जागरूक करते हुए कहा वैसे तो बच्चों को नशे से रोकने के लिए कई कानून हैं। यहां तक कि बच्चों को तम्बाकू उत्पाद व अन्य नशीली सामग्री बेचने पर भी प्रतिबंध है।

इतना ही नहीं विद्यालयों के समीप नशीले वस्तुओं की दुकान खोलने पर भी रोक है। लेकिन सिर्फ नियम-कानूनों के बल पर बच्चों को नशे से दूर नहीं किया जा सकता। इसके लिए समाज में जागरूकता जरूरी है। न सिर्फ माता-पिता बल्कि अन्य अभिभावकों, पड़ोसियों, शिक्षकों के साथ ही समाज के हर व्यक्ति को इस बारे में सजग रहना होगा। तभी हम इस दिशा में कामयाब हो सकते हैं। यह सब करने से पहले हमें खुद भी नशे से दूर रहना होगा तभी हम बच्चों को नशा करने से रोक सकेंगे।

कम्पोजिट विद्यालय कड़कड़ मॉडल में आयोजित एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह व त्रिवेणी प्रसाद मौर्य ने स्कूली बच्चों को नशीली दवाओं से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों को नशीली दवाओं से दूर रहने हेतु शपथ दिलाये जाने का अभियान जारी रहेगा। नशा समाज को दानव की तरह निगलने को तैयार है। इससे हमें बचना होगा।

नशे से सिर्फ बच्चे का ही भविष्य नहीं बल्कि पूरा परिवार बर्बाद होता है। बच्चों को नशे से बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। आज हम यह प्रण लें कि न तो हम खुद नशा करेंगे और न ही किसी और को नशा करने देंगे। सभी को समाज के एक सजग प्रहरी के रूप में आगे आना होगा तभी हम बच्चों को नशा मुक्त बना सकेंगे।

अवैध शराब समेत तस्कर व सेल्समैन गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट की आड़ में शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह की टीम ने उत्तरांचली चिकन प्वाइंट भोवापुर से दीपक पुत्र गोसाई सिंह निवासी ग्राम खमीना जिला- अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से यूपी मार्का शिल्पा ब्रांड की देशी शराब के 22 पव्वा बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर रेस्टोरेंट की आड़ में खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को शराब बेचता था। जिसके खिलाफ कौशांबी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले एक विक्र्रेता को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया विभिन्न क्षेत्रों में देशी शराब, विदेशी मदिरा बियर की दुकानों एंव मॉडल शॉप पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। टेस्ट परचेजिंग के दौरान देशी शराब दुकान भोवापुर (निकट गाजीपुर फल मंडी) पर ओवर रेटिंग की पुष्टि होने के उपरांत उक्त दुकान पर मौजूद विक्रेता प्रवेश कुमार पुत्र नत्थू लाल निवासी विलसंडा, थाना-विलसंडा, जनपद-पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ कौशांबी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही विक्रेता के खिलाफ आबकारी विभाग के पोर्टल पर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई भी की गई। जिससे उक्त विक्रेता प्रदेश के किसी भी दुकान पर भविष्य में सेल्समैन का कार्य नहीं कर पाएगा। इसके अतिरिक्त संबंधित दुकान के अनुज्ञापी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की जायेगी।