भाजपा विधायक के कार्यालय पर जूतम पैजार टिकट कटने पर दावेदारों में चले लात-घूंसे

गाजियाबाद। भाजपा से वार्ड व सभासद पद का टिकट नहीं मिलने व सिंबल न दिए जाने से खफा दावेदारों में सोमवार को जमकर चांटे-घूंसे चले। यह सब हाल महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि के सामने हुआ। राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (आरडीसी) में मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी का कैंप कार्यालय है। यहां पर सोमवार को महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि,महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की सुपुत्री मृणालिनी सिंह,राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक सुनील शर्मा, विधायक अजितपाल त्यागी, पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद तोमर आदि कार्यालय में बैठे हुए थे। वीके सिंह के समर्थकों ने खोड़ा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रीना भाटी को टिकट देने का विरोध किया। वहीं, इनके इशारे पर टिकट काटने का आरोप लगाया। कुछ प्रत्याशियों के टिकट काटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई।

पार्टी संगठन से जुड़े लोग एक-दूसरे को समझाने का प्रयास करते रहे। नगर निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट की लाइन में लगे दावेदारों का टिकट फाइनल न होने पर विधायक अजितपाल त्यागी के कैंप कार्यालय पर अचानक जमकर चांटे-घूंसे चलने लगे। टिकट मांग रहे कुछ दावेदारों ने भाजपा के महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि व अन्य पदाधिकारियों के सामने हंगामा किया। इसके बाद आपस में चांटे व घूंसे चलने लगे। मौके पर डीसीपी नगर,कविनगर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई।पुलिसकर्मियों ने बीच में आकर रोका। विधायक सुनील शर्मा को भी गाली-गालौच की गई।जैसे-तैसे करके हंगामा कर रहे दावेदारों को रोका गया।

इनमें खोड़ा क्षेत्र के दावेदार बताए जा रहे है। उन्होंने खोड़ा से चेयरमैन पद के लिए रीना भाटी को टिकट देने का विरोध किया। आरोप लगाया कि उनके और विधायक के इशारे पर टिकट काट दिए गए। मारपीट के बाद मामला शांत हुआ। वहीं,विधायक सुनील शर्मा और महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि के साथ जमकर बहस हुई। भाजपा को अनुशासित पार्टी कहा जाता है। मगर सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ता बेकाबू हो गए।टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा मेें घमासान जारी रहा। महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि को घेर लिया। उनके साथ भी कुछ कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी भी की है।