कोरोना : रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग रूकी

सैट पर 8 क्रू मैंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मुंबई। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण अब सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा है। 8 क्रू मैंबर कोरोना पॉजिटिव मिलने से एकाएक हड़कंप मच गया। ऐसे में आनन-फानन में शूटिंग को रोकने का निर्णय लिया गया। रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। शूटिंग के सिलसिले में रजनीकांत पिछले सप्ताह चेन्नई से हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे। उन्हें नयनतारा के साथ हैदराबाद में फिल्म के इस शेड्यूल की शूटिंग 29 दिसंबर तक पूरी करनी थी। इस बीच 8 क्रू मैंबर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। इसकी तस्दीक होने पर शूटिंग को रोकना पड़ा है। फिल्म की शूटिंग दोबारा कब शुरू की जा सकेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। शूटिंग टलने से टीम के सदस्य भी निराश हैं। सुपरस्टार रजनीकांत इस माह 70 साल के हो गए हैं। गत 12 दिसंबर को रजनी ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। रजनीकांत स्टारर फिल्म अन्नाथे का निर्देशन शिवा कर रहे हैं। तमिल भाषा में बन रही इस फिल्म में प्रकाश राज व जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म इस साल दशहरा पर्व पर रिलीज होनी थी, मगर कोविड के कारण इसके शूट में देरी हुई। बाद में प्रोडक्शन हाउस ने इसे पोंगल पर रिलीज करने का निर्णय लिया, मगर वह भी नहीं हो सका। अब इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा। कोविड-19 के कारण फिल्म जगत पर भी बुरा असर पड़ा है। विभिन्न फिल्मों की शूटिंग का शेड्यूल गड़बड़ा रहा है। मुंबई में भी आए दिन फिल्म सैट पर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। कई फिल्मी सितारें भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना के कारण सिनेमाघरों में अब तक पहले की तरह रौनक नहीं लौट सकी है।