निगम की बढेगी आय, खाली जमीनों पर बनेंगी दुकान व खेल मैदान

गाजियाबाद। नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए नगर निगम जल्द ही अपनी कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों पर योजनाएं लाने की प्लानिंग शुरू करेगा। शहर में नगर निगम की अरबों रुपए की जमीन वर्तमान में खाली पड़ी हुई है। इन जमीनों से कुछ भूमि पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। इनमें से अधिकांश जमीनों को कब्जामुक्त करने की कार्रवाई निगम कर चुका हैं। ऐसे में इन जमीनों पर दोबारा से भू-माफिया फिर कब्जा न कर लें। इसलिए खाली पड़ी जमीनों पर दुकानें बनाने के अलावा खेल के मैदान बनाए जाएंगे।

महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि नगर निगम की शहर में खाली पड़ी जमीनों पर खेल के मैदान व दुकानों का निर्माण कराने की जल्द प्लानिंग की जाएगी। दुकानों को बनाए जाने से इन्हें किराए पर देकर निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी। निगम की डूंडाहेड़ा, राजनगर एक्सटेंशन, घंटाघर, प्रताप विहार, विजयनगर, नंदग्राम, कमला क्वार्टर राकेश मार्ग समेत अन्य जगहों पर जमीनें है। इन जमीनों को चिन्हित कर लिया गया हैं। इन जमीनों पर दुकानों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। निगम दुकानों को किराए पर देकर अपनी आय बढ़ाएगा। शहरी क्षेत्र में निगम की काफी जमीन है। निगम की जमीन पर भूमाफिया का कई जगह कब्जा है।

हालांकि इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए निगम ने अभियान चला रखा है। पूर्व में भी करोड़ों रुपए की जमीन कई इलाकों में खाली कराई गई है। महापौर का कहना है कि निगम की इन खाली जमीन पर तार फेंसिंग कराई जाएगी। यह जमीन निगम की है,इन जमीनों पर चेतावनी वाले बोर्ड भी लगवाए जाएंगे। खाली जमीन पर दुकानों का निर्माण कराने की योजना है। घंटाघर, नंदग्राम और राजनगर एक्सटेंशन में काफी जमीन खाली है। उन पर दुकानें बनाई जाएंगी। दुकानों को किराए पर देने की प्लानिंग की जाएगी। इससे निगम की आय में बढ़ोतरी हो सकेगी।