प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम में बच्चों ने कराई आखों की जांच

चेकअप के साथ बच्चों को स्टेशनरी वितरित

गाजियाबाद। मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम में आरएचएएम फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफ्रॉन व दिल्ली ईस्ट के सहयोग से लायंस आई केयर सेंटर द्वारा बच्चों व अभिभावकों के लिए रविवार को निशुल्क आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया साथ ही रोटरी क्लब द्वारा बच्चों को स्टेशनरी का वितरण भी कराया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि पिछले काफी समय से बच्चों के आई चेकअप के लिए प्रयास किया जा रहा था। उनके द्वारा रोटरी क्लब से संपर्क स्थापित किया गया।

जिसके पश्चात रोटरी क्लब द्वारा लायंस आई केयर सेंटर के माध्यम से बच्चों के आई चैकअप कैंप की व्यवस्था कराई गई। बच्चों के साथ-साथ कुछ अभिभावकों का भी नेत्रों का निशुल्क परीक्षण कराया गया। नेत्र चिकित्सकों द्वारा बच्चों की आंखों के लिए विभिन्न प्रकार के योगाभ्यासो के बारे में अभिभावकों को समझाया गया।उन्होंने बताया कि पिछले लगभग दस वर्षों से किसी ना किसी स्वयंसेवी संस्था द्वारा बच्चों को निशुल्क स्टेशनरी एवं अन्य सुविधाओं का वितरण विद्यालय में कराया जाता रहा है।

विद्यालय में पंजीकृत कुल 85 बच्चों में से उपस्थित 75 बच्चों की आधुनिक तकनीक की मशीनों द्वारा आंखों की जांच कराई गई। फिर सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान के साथ स्टेशनरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी त्यागी, नरेश ढींगरा, धीरज भार्गव , आभाष कंसल, प्रतीक भार्गव, रुचिका जैन, अर्चना यादव, रेणुका, अंजू वर्मा, उज्जवल, गीता, पूनम आदि उपस्थित रहे।