पार्षद कुसुम गोयल ने हाथों में झाड़ू लेकर की पार्क की सफाई

-सेंट्रल पार्क में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

गाजियाबाद। कौशाम्बी के सेंट्रल पार्क में रविवार को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कौशाम्बी पार्क क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसमें योगा क्लास के सभी सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया। सभी ने मिलकर सफाई अभियान में पार्क के कोने-कोने को साफ किया। कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद कुसुम गोयल व निवर्तमान पार्षद डॉक्टर मनोज गोयल हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
पार्षद कुसुम गोयल ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के लिए गांधीजी ने तीन आयामों की कल्पना की थी जिनमें ‘एक स्वच्छ मस्तिष्क, एक स्वच्छ शरीर और स्वच्छ परिवेश शामिल है। स्वच्छता की पहल में हमारे युवाओं को आगे बढ़कर अपना योगदान देना होगा। तभी हमारा शहर और क्षेत्र स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा।

स्वच्छ भारत निर्माण की शुरुआत लोगों को अपने घरों से करनी होगी। कौशाम्बी पार्क क्लब के सर्व दीपक गुप्ता, आरके सोनी, नरेश कोहली, अशोक जायसवाल, सतीश गुप्ता, सतीश बबूटा, विपिन जैन, डी के जैन, अनिल मौगा, अजय गुप्ता, सुधीर गुप्ता, लक्ष्मी कांत चानना, गुलशन सदाना, अवधेश कटियार, वीर सिंह चौहान, कुसुम जैन, रचना गुप्ता, अलका गुप्ता, अनीश भूषण, मधु गुप्ता, मीनू अग्रवाल, मोना जैन, उषा गुप्ता, सुनीता सोनी, अनिल अग्रवाल, अंजनी सिंह, गुंजन, राजेंद्र गोयल, सुषमा वर्मा, संजय वर्मा, सुधीश अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गोगिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।

इस अभियान में सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया। सभी ने यह प्रण लिया कि हम सब यहां सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। सतीश बबूटा ने क्लब की और से पार्क के रखरखाव के विषय में निगम पार्षद का ध्यान आकर्षित किया। कुसुम गोयल ने आश्वासन दिया कि इस विषय में जो भी कार्य बताये गये है, वह शीघ्रातिशीघ्र कराये जायेंगीं। वो स्वयं भी समय समय पर इसका निरीक्षण करेंगी। इस अवसर पर नगर निगम के माली और सफाई नायकों को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।