वार्ड 72 के कर्मठ नेता-कार्यकर्ताओं को पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने किया सम्मानित

– राजनेता के लिए उसके समर्थकों का योगदान बहुत ही होता है अनमोल: कुसुम मनोज गोयल

गाजियाबाद। वार्ड-72 कौशाम्बी-वैशाली सेक्टर 1 स्थित प्लॉट एरिया वैशाली सेक्टर एक में समाजसेवी सुभाष शर्मा, नरेंद्र वर्मा, शिव शंकर उपाध्याय, अवधेश कटिहार, प्रदीप सिसोदिया, पीके तुली के सामूहिक भागीदारी से नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल के विजयी बनने पर मंगलवार को एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वह लोग जो चुनाव के दौरान तन मन से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम गोयल को जिताने के लिए दिन रात एक करते रहे, उन सबका धन्यवाद पार्षद कुसुम मनोज गोयल द्वारा किया गया।

इस मौके पर सभी ने मिलकर टीम के मुखिया सुभाष शर्मा का स्वागत किया। तत्पश्चात पार्षद द्वारा सभी लोगों का फूलमाला से स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीमती कुसुम मनोज गोयल ने कहा कि एक राजनेता के लिए उसके समर्थकों का योगदान अनमोल होता है। दोनों मिलकर देश व समाज को आगे बढ़ाते हैं। यह एक ऐसा नि:स्वार्थ सम्बन्ध होता है, जिसपर सबको नाज होता है। इस वार्ड के लिए पहले हमलोगों ने जो किया और उसके बाद इस बार आपलोगों ने जो किया, वह गाजियाबाद के इतिहास में, साहिबाबाद के इतिहास में, क्रांतिकारी भूमि मेरठ के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में गिना जाएगा। आपलोगों ने नेता-जनता के उस रिश्ते को अग्रसारित किया है, जो दलगत भावना से कोशों दूर है और जिसकी जरूरत आज पूरे देश-दुनिया को है। दलगत वर्चस्व तोडऩे के लिए कभी कभी इतिहास भी करवट लेता है।

कौशाम्बी-वैशाली सेक्टर 1 ने वही करवट इस बार लिया था। हमलोग सदैव आपके सदव्यवहार के ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर एसपी तिवारी, अशोक अग्रवाल, अशोक वर्मा, श्यामवीर भदोरिया, अनिल एडवोकेट, आरके पांडे, संजय सिंह, एसके उपाध्याय, जय शर्मा, वीरेंद्र सिंह, पीएस कोहली, जसपाल परमार, बीजी सिंह, विमला भट्ट, पवित्रा, श्याम सुंदर, मंगल सिंह, शुभम सिंह, किरण राणा, प्रमोद सेंगर, सुनील सर्राफ, एमपी पाठक, एसएल मिश्रा, दिनेश शर्मा, शशि मिश्रा, सतनाम सीकरी, संजू किशन, अवतार पराशर, राजकुमार अग्रवाल, राजेंद्र बट, कैलाश गोयल, नरेंद्र चौहान, गंभीर नेगी, प्रहलाद सिंह, ललित राजदान, योगेश शर्मा, नागेंद्र चौधरी, ज्योति वर्मा, पंकज शर्मा, हरदेव, गजराज सिंह, सतवीर चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, एमएस रावत, अशोक गुप्ता, गौरव शर्मा, गीता गुप्ता, डॉक्टर एसएन शर्मा, विनोद प्रजापति, घनश्याम गुप्ता, किशन गोपाल, नामदेव, भगत सिंह बिष्ट, राम सिंह, राम अवतार यादव, अमित शर्मा, एससी शर्मा, रविंद्र सैनी, दीपक शर्मा, सचिन मडराल, अनिल श्रीवास्तव, अशोक गर्ग, राज देवेंद्र, प्रमोद वर्मा, राजकुमार भास्कर, राकेश, विकास अरोड़ा, प्रदीप, हरीश अरोड़ा, एसके अग्रवाल, डॉ ललित सहित क्षेत्र के अन्य निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।