जलभराव, अतिक्रमण को लेकर जीडीए सचिव को पार्षदों ने बताई समस्या

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कॉलोनी में बारिश के बाद जलभराव और अतिक्रमण की समस्या से परेशान लोगों ने पार्षद के साथ शुक्रवार को जीडीए सचिव बृजेश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने जीडीए सचिव को क्षेत्र की समस्याएं उठाई और ज्ञापन भी सौंपा। मानसून की बारिश से इंदिरापुरम के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या से भी लोग परेशान है। इन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को इंदिरापुरम क्षेत्र के पांच पार्षद धीरज अग्रवाल, डॉ. अनिल तोमर, संजय सिंह, प्रीति जैन और हरीश कालाकोटी जीडीए कार्यालय पहुंचे। पूर्व पार्षद अभिनव जैन के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने जीडीए सचिव को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि इंदिरापुरम में कई जगह सालभर जलभराव रहता है। बरसात के कारण सभी कॉलोनियों में पानी भर गया है। इसकी निकासी के लिए जीडीए की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ज्यादातर मार्गों पर अतिक्रमण है। सड़कों से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। इससे जाम की समस्या रहती है। उन्होंने कहा कि इंदिरापुरम में ड्रेनेज की समस्या के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जलभराव के कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। साफ -सफाई करने के लिए भी तय मानकों से कम ही कर्मचारी आते हैं। जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने पार्षदों की बात सुनने के बाद उन्हें सभी व्यवस्था दुरुस्त करने की आश्वासन दिया।