अपराध और भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त: रवि कुमार

-पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन ने मुरादनगर थाने का किया औचक निरीक्षण

गाजियाबाद। अपराध रोकने के लिए अपराधियों की कमर तोड़ी जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। सोमवार को हरसांव पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवागत डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने यह बातें कहीं। प्रदेश शासन ने पिछले सफ्ताह आईपीएस अधिकारियों के किए तबादला के बाद डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा का जनपद जालौन में एसपी के पद पर तबादला कर दिया था। इनकी जगह वर्ष-2015 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि कुमार को डीसीपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त किया है।

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त रहे। इसके लिए गैंगस्टर से लेकर अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तेज-तर्रार एवं ईमानदार आईपीएस रवि कुमार ने कहा कि गाजियाबाद में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद डीसीपी ग्रामीण जोन क्षेत्र की जिम्मेदारी बखूबी संभाली जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधी एवं भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अपराधी या तो जिला छोड़ दें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। डीसीपी ग्रामीण ने कहा कि अपराधियों की कमर तोडऩे के साथ-साथ महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पूर्व पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन रवि कुमार सोमवार को मुरादनगर थाने का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। मुरादनगर थाने का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी सतीश कुमार एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ थाने में आने वाले पीडि़तों की शिकायत दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाने में महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क एवं थाने में आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाने के विभिन्न रजिस्टर, अभिलेख, मालखाना, शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुए अपराध रजिस्टर, बैरक व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ अपराध रोकने को चलाए जा रहे अभियान को निरंतर चलाने के के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए।