दनादन गिरी गिल्ली, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

एडिलेड टेस्ट : भारतीय टीम की शर्मनाक हार

नई दिल्ली। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ रही है। नाराज फैंस सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। इस बीच कप्तान विराट कोहली का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने इस हार को काफी बुरा कहा है। एडिलेड टेस्ट पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिलने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 36 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में एक के बाद एक खिलाड़ी पवैलियन लौटते रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन का लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बन्र्स ने नाबाद 51 रन बनाए। वेड ने भी 33 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे। जोश ने सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लिए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन बनाकर सिमट गई थी। भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर सिमट गई। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 62 रन की बढ़त के साथ मैदान पर उतरी। टीम ने पृथ्वी शॉ के तौर पर महज एक विकेट गंवाया था। इसके बाद सबसे पहले कमिंस ने नाइट वॉचमैन बुमराह को 2 रन पर आउट कर दिया। इसी क्रम में 14वें ओवर में कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए। गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट ले लिए। कमिंस ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए। अंत में बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी चोटिल हो गए। ऐसे में भारतीय टीम को 36 रन पर अपनी पारी घोषित करनी पड़ी। उधर, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर भी मानो कोहराम मच गया। नाराज फैंस ने विराट एंड कंपनी के खिलाफ पोस्ट करनी शुरू कर दी।