काशी में देव दीपावली महोत्सव की शुरुआत

पीएम मोदी ने प्रज्जवलित किया पहला दीपक
15 लाख दीयों से जगमगा उठी शिव की नगरी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पहला दीपक प्रज्जवलित किया। तदुपरांत देव दीपावली महोत्सव की शुरुआत हो गई। इस दरम्यान काशी में 15 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए। जगह-जगह दीपक की रौशनी से काशी के घाट जगमगा उठे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे लिए विरासत का मतलब देश की धरोहर है। जबकि कुछ व्यक्तियों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम। हमारे लिए विरासत का मतलब हमारी संस्कृति व आस्था है। उनके लिए विरासत का मतलब अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें हैं। उन्होंने कहा कि काशी की विरासत लौट रही है। काशी आज चंद्रमा की भांति चमक रही है। आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है। मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी सबको, पूरे संसार को प्रकाश देने वाली है। पथ प्रदर्शन करने वाली है। हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी ने किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है। काशी दुनिया को मार्ग दिखाती है। काशी की यह भावना, देव दीपावली की परंपरा का यह पक्ष भावुक कर जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना की। मंदिर का दौरा भी किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। कोरोनाकाल में मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। इस बीच उन्होंने वाराणसी की जनता को कुछ महत्वपूर्ण सौगात भी दी हैं। पीएम के कार्यक्रम के चलते समूचे काशी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।