दीपावली पर्व: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी

-जेवर टोल, डीएनडी फ्लाईओवर टोल टैक्स पर आबकारी विभाग व ईआईबी का पहरा
-शराब तस्करों के ठिकानों पर की गई छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर। दीपावली के पर्व पर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया में भी हड़कंप मचा हुआ है। दीपावली पर्व पर होने वाले अवैध शराब तस्करी के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की पहले से भी मुस्तैद नजर आ रही है। दिन-रात सड़कों पर वाहनों की चेकिंग के बीच में शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। दीपावली का पर्व आते ही बड़े माफिया हो या फिर छोटे शराब तस्कर अपने इस अवैध धंधे को चमकाने के लिए हर प्रयास करते है। मगर इस बार आबकारी विभाग की सख्ती के चलते उनकी दाल नही गल रही है। इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी औचक निरीक्षण स्टॉक चेक और गुप्ट टेस्ट परचेजिंग हो रही है। जिससे विक्रेता भी नियमानुसार शराब की बिक्री कर सकें। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए हाईवे, ढाबा, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर चेकिंग की जा रही है। जिससे बाहरी राज्यों में होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें। आबकारी विभाग की टीम के साथ ईआईबी की टीम भी हाईवे पर हरियाणा की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की गहनता से तलाशी ले रही है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया दीपावली पर्व को लेकर जिले में पिछले कई दिनों से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, रवि जायसवाल, डॉ. शिखा ठाकुर, आशीष पाण्डेय, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह एवं ईआईबी की संयुक्त टीम द्वारा जेवर टोल, डीएनडी फ्लाईओवर टोल टैक्स पर वाहनों को रोक कर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं किया गया। साथ ही पोस्टर्स और पंपलेट के माध्यम से लोगो को गैर प्रांत की शराब का परिवहन और उपभोग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। दीपावली पर्व पर नकली एवं जहरीला शराब की आशंका ज्यादा रहती है। लोग भी सस्ते के लालच में नकली एवं जहरीली शराब का सेवन कर लेते है। जिससे गंभीर बिमारी होने के साथ-साथ मौत की भी संभावना रहती है।

इन सबके सेवन से लोगों को बचाने के लिए आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को जागरुक भी कर रही है। साथ ही लोगों से अवैध शराब की किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर सहयोग की अपील कर रही है। जब लोगों में जागरुकता आएगी तो अपने आप ही अवैध शराब का कारोबार पर अंकुश लग सकेंगा। इसके अलावा आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद में संचालित, मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापन (मदिरा एवं बीयर की दूकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन किया गया। जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।