बगैर पूर्णत के कंपाउंडिंग शुल्क नोटिस न करें जारी: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने गुरूवार को जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि बगैर पूर्णत: निर्माण के अग्रिम कंपाउंडिंग शुल्क के नोटिस न जारी करें। इसकी सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद ही कंपाउंडिंंग शुल्क के लिए नोटिस जारी किए जाएं। इसके साथ ही जीडीए के अधिकारी जनहित में कार्य करें। अनावश्यक कार्य न करें। गुरूवार को जीडीए में ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के भविष्य को लेकर एनएचएआई और सेतु निगम के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। हालांकि इस बैठक में सेतु निगम के अधिकारी स्ट्रक्चरल डिजाइन नहीं लेकर आए, जिस कारण इसको लेकर आगे की चर्चा नहीं हो सकी।

एनएचएआई जीटी रोड का जीर्णोद्धार करेगा। ऐसे में ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर की दो लेन बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है। इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सेतु निगम के अधिकारियों को फ्लाईओवर के ड्राइंग से लेकर स्ट्रक्चरल डिजाइन तक लाना था। लेकिन वह सिर्फ ड्राइंग लेकर ही पहुंचे। ऐसे में फ्लाईओवर के ढांचे के बारे में ही पता चल सका। जबकि फ्लाईओवर के पिलर और उसमें कितना भार सहने की क्षमता है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अब सेतु निगम के अधिकारी दोबारा स्ट्रक्चरल डिजाइन उपलब्ध कराएंगे, जिसके बाद इसे फ्लाईओवर के भविष्य पर फैसला हो सकेगा।