सीएम योगी का लक्ष्य डॉ. अरुणवीर सिंह कर रहे हैं पूरा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को मुकाम तक पहुंचाने में जुटे

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य और सबसे अधिक रोजगार देने वाले प्रदेश के रूप में स्थापित करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है। उसे पूरा करने का काम यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह कर रहे हैं। डॉ. अरुणवीर सिंह यमुना सिटी को उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सिटी बसाने की योजना पर काम कर रहे हैं। यमुना सिटी में औद्योगिक निवेश और रोजगार के अवसर अधिक से अधिक उपलब्ध हो इसको लेकर कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की बड़ी भूमिका होने वाली है। यही वजह है कि इन दोनों प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है। डॉ. अरुणवीर सिंह ने मुख्यमंत्री के इन दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का काम किया है। इन दोनों ही प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाना बेहद कठिन था, लेकिन अपनी कार्यशैली और मेहनत के बूते डॉ. अरुणवीर इस मुकाम तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
मंगलवार को इंटरनेशनल फिल्म सिटी निर्माण के लिए कंपनी की चयन का काम पूरा कर लिया गया। फिल्म सिटी निर्माण प्रक्रिया की पूरी डेडलाइन तैयार कर ली गई है। जिस तरह से डॉ. अरुणवीर सिंह प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं उस हिसाब से निर्धारित समय पर दोनों महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का पूरा होना तय है। यमुना सिटी में एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है और यह विश्व का सबसे प्रमुख एविएशन हब बनकर उभरेगा। ठीक इसी तरह इंटरनेशनल फिल्म सिटी हॉलीवुड के स्तर की होगी। इन दोनों महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शुरू कराना काफी चुनौती भरा काम था। मंगलवार को फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाकर डॉ. अरुणवीर सिंह ने एक और कीर्तिमान रच दिया। आईएएस डॉ. अरुणवीर सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह जिस परियोजना को जमीन पर लाने के लिए ठान लेते हैं तो फिर पीछे नहीं हटते हैं। वह हर संभव प्रयास करते हैं। उनका यही जुझारू स्वभाव अन्य प्रशासनिक अफसरों से अलग करता है।
यही वजह है कि शासन-प्रशासन द्वारा बड़ी परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए डॉ. अरुणवीर को आगे करता है। जेवर एयरपोर्ट के बाद अब फिल्म सिटी के डेवलपर का चयन हो गया है। विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने देश-विदेश की कंपनियों से चर्चा करने, उन्हें सभी सुविधाएं देने आदि का भरोसा दिया। तभी आज फिल्म सिटी के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर आगे आए हैं। इससे पहले भी डॉ. अरुणवीर सिंह ने कई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए लक्ष्य का पूरा किया है। कभी दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके यमुना प्राधिकरण की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने और उसे प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाने वाले जुनूनी आईएएस अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह को काम के लिए समर्पित अधिकारियों में गिना जाता है। सौम्य व्यवहार और कठिन समय में भी कुशाग्र विवेक से निर्णय लेने वाले डॉ. अरुणवीर सिंह ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मुकाम तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूृमिका निभाई है। इस कारण उन्हें यूपी के एयरपोर्टमैन के नाम से भी जाना जाता है।