चुनाव : राहुल-तेजस्वी की बॉन्डिंग, विपक्ष पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश पर साधा निशाना

पटना। बिहार में विधान सभा चुनाव के पहले चरण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर चुनावी रैलियों में स्टार प्रचारकों की सक्रियता बढ़ गई है। बिहार के नवादा में आयोजित चुनावी रैली को शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। दोनों नेताओं ने मंच से भाजपा और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) गठजोड़ की जमकर आलोचना की। नवादा के हिसुआ में यह रैली हुई। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहकर सैनिकों का अपमान किया कि लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में किसी ने घुसपैठ नहीं की। चीन की सेना ने 20 भारतीय सैनिकों को शहीद करने के अलावा 1200 किलोमीटर भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के झूठ बोलने से सच्चाई बदल नहीं सकती है। चीन को मुंहतोड़ जबाव देने की बजाए प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं। राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली कैबिनेट बैठक में बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम का सबसे ज्यादा स्वागत होता है, मगर उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कारखानों के अभाव, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर जवाब देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि सीएम का कहना है कि बिहार एक भूमि वाला राज्य है, इसलिए समुद्र के अभाव में कारखाने स्थापित नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। वह बिहार को और नहीं संभाल सकते। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा भी भूस्खलन वाले राज्य हैं, फिर भी बिहार के नागरिक वहां काम करने के लिए जाते हैं, क्योंकि उनके कारखाने हैं।