जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, 4 आतंकवादी ढेर

सुरक्षा बलों को अनंतनाग में बड़ी कामयाबी मिली

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अनंतनाग में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एनकाउंटर में 4 आतंकियों के ढेर होने की तस्दीक की है। पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ अनंतनाग के श्रीगुफवारा के शालगुल वन क्षेत्र में हुई है। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस को शालगुल वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। सूचना मिलने के आधार पर सुरक्षा बलों ने संबंधित क्षेत्र का रूख किया। ऐसे में पहले से छिपे बैठे आंतकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। नतीजन मुठभेड़ आरंभ हो गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी ढेर हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सघन ऑपरेशन छेड़ दिया है। बता दें कि 19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में 2 स्थानों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था। शोपियां के बडीगाम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों को क्षेत्र में 2 से अधिक आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। तदुपरांत पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने घेर लिया था। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों ने 2 एके-47 और पिस्टल बरामद की थी। वहीं, बडगाम के बीरवाह क्षेत्र में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि बडगाम में ऑपरेशन के दौरान एसपीओ मोहम्मद अल्ताफ की जान चली गई थी। एसजी सीटी मंजूर अहमद घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं। इन संगठनों को पाकिस्तान की शह मिल रही है।