एनकाउंटर : सुरक्षा बलों को सफलता, 2 आतंकी ढेर

घटनास्थल से पिस्तौल और एके-47 भी बरामद

श्रीनगर। घाटी को अशांत रखने के आतंकी मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए। आतंकियों के पास से मौत का सामाना यानि पिस्तौल और एक-47 राइफल बरामद की गई है। पुलिस एवं खुफिया एजेंसियां अब इन आतंकियों के आकाओं की जानकारी जुटा रही है। श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करना पड़ रहा है। घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश में आतंकी हमेशा लगे रहते हैं। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और जांबाजी से आतंकियों को मुंहतोड़ जबाव मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में शोपियां के मलहोरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों सफाए के बाद ऑपरेशन समाप्त हो गया है। मलहोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट मिलने के बाद सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकवादियों के ठिकाने के करीब सुरक्षा बल पहुंच गए थे। ऐसे में भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकी हमला कर भागने की फिराक में थे, मगर मुस्तैद जवानों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षा बलों के जबावी हमले में 2 आतंकी ढेर हो गए। उधर, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जनपद के चांदपोरा बिजबेहरा क्षेत्र में आतंकियों ने पुलिस इंस्पेक्टर मौहम्मद अशरफ भट को गोली मार दी। आतंकी हमले में शहीद इंस्पेक्टर अशरफ भट चांदपोरा कनेलवां के रहने वाले थे। उन्हें घर के नजदीक गोली मार दी गई। अनंतनाग के डीपीएल में शहीद अधिकारी के पार्थिव शरीर पर आईजीपी विजय कुमार और अन्य सैन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किया। पुलिस ने इंस्पेक्टर अशरफ भट की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।