राहत : त्यौहारी सीजन में दौड़ेंगी 392 स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा को देखकर रेलवे का निर्णय

नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन को देखकर भारतीय रेलवे ने भी तैयारियां कर ली हैं। कोरोना काल में यात्रियों को सफर के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। त्यौहारी सीजन में रेलवे की तरफ से 392 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 20 अक्तूबर से 30 नवंबर के मध्य संचालित होंगी। इन ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन के बराबर किराया निर्धारित किया गया है। भारत में त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। फिलहाल शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं। इसके बाद दशहरा, दीपावली, भैया दूज एवं छठ पर्व मनाएं जाने हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा का भरपूर ख्याल रखा है। त्यौहारी सीजन में रेलवे ने 392 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे विगत 12 मई से देशभर में 550 मेल, एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चला रहा है। त्यौहारों के दरम्यान यात्रा के लिए टिकट की डिमांड बढऩे और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को देखकर रेलवे ने सभी जोन में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का मन बनाया है। इससे रेल यात्रियों को सफर की अतिरिक्त सुविधा और भीड़ से राहत मिल सकेगी। रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। भारतीय रेलवे ने सभी रेलवे जोन को इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है। कुछ ट्रेनों का नियमित रूप से संचालन होगा। कुछ को सप्ताह में 3-4 दिन चलाया जाएगा। इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेनें भी शुरू होंगी। इससे पहले पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखकर 15 अक्तूबर से नई स्पेशल ट्रेनें चला चुका है। इन ट्रेनों में मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-ओखा सुपरफास्ट सौराष्ट्र मेल और बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। बता दें कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण विगत 25 मार्च को देशभर में लॉक डाउन लागू कर दिया गया था। इसके बाद देशभर में ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे। देश में अब अनलॉक-5.0 चल रहा है। ऐसे में ट्रेनों को भी धीरे-धीरे संचालन के लिए हरी झंडी मिल रही है।