आबकारी विभाग की टीम ने तस्करों पर कार्रवाई के साथ दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-शराब विक्रेताओं को पढ़ाया नियमों का पाठ, शराब पर ओवर रेटिंग कर सकती है बेरोजगार

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के साथ-साथ शराब अनुज्ञापियों को नियमों का पाठ पढ़ाने से आबकारी अधिकारी नहीं चूक रहे है। जिससे जिले में ओवर रेटिंग की समस्याओं को पूरी तरह किया जा सकें। इसी क्रम में सोमवार व मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों ने शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश के साथ शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया। साथ ही दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई। आबकारी अधिकारी की सख्ती को देखकर अनुज्ञापी भी सख्ते में आ गए है। जहां उन्हें लगता था कि आबकारी विभाग की टीम सिर्फ शराब तस्करों पर कार्रवाई करने में ही व्यस्त है, लेकिन दुकानों पर भी सख्ती देखकर अब शराब विक्रेता भी नियमानुसार शराब बिक्री कर रहे है। उन्हें पता है कि शराब पर 5 से 10 रुपए की ओवर रेटिंग उन्हें जेल भिजवा सकती है। इसके अलावा उन्हें इस रोजगार से हमेशा के लिए दरवाजे भी बंद कर सकती है। शराब पर ओवर रेटिंग करने पर सिर्फ जेल भेजने की कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि उसे आबकारी विभाग के पोर्टल से पूरी तरह ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। जिससे उक्त विक्रेता भविष्य में कभी शराब की दुकान पर विक्रेता का कार्य न कर सकें। आबकारी विभाग की टीमें दिन रात दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर पर भी अपनी नजर बनाए हुए है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसके साथ ही प्रतिदिन आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें कार्रवाई करने के नए-नए टिप्स दिए जा रहे है। जिससे गौतमबुद्ध नगर को अवैध शराब के कारोबार से पूरी तरह मुक्त किया जा सकें। साथ ही आबकारी निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन की जा रही कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 गौरव चन्द, सेक्टर-2 रवि जायसवाल, सेक्टर-3 शिखा ठाकुर, सेक्टर-4 अभिनव शाही, सेक्टर-5 चन्द्रशेखर सिंह, सेक्टर-6 नामवर सिंह एवं सेक्टर-7 आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।

साथ ही शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई गई। दुकानों पर निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि नियमानुसार शराब की बिक्री करें और ज्यादा से ज्यादा ऑन लाइन पेमेंट के लिए भी ग्राहकों को जागरूक करें। ऑनलाइन पेमेंट लेने से काफी हद तक शराब पर होने वाली ओवर रेटिंग की शिकायतों पर रोक लग सकती है। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि ग्राहक अपने हित के लिए शराब विक्रेता पर भी झूठे आरोप लगा देता है। बिना पॉश मशीन से स्कैन किए किसी को भी शराब ने दें। इसके साथ ही टीम द्वारा रेस्टोरेंट पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। रेस्टोरेंट, बार संचालकों को बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया जनपद में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें लोग अब आबकारी विभाग की कार्रवाई में अपना सहयोग भी दें रहे है। लोगों की जागरूकता से ही इस अवैध कारोबार को खत्म किया जा सकता है।