पैरा एथलीट के लिए मोबाइल किओस्क की होगी व्यवस्था कार्यवाहक सफाई नायक ओमवीर को किया सस्पेंड

गाजियाबाद। पैरा एथलीट दीपक जो कि दिव्यांग है और जिनके द्वारा ग्रीन बेल्ट के अंतर्गत अवैध रूप से खोखा लगाया हुआ था। जिसको कार्यवाही के दौरान संबंधित टीम द्वारा हटवा दिया गया। बिना नोटिस दिए कार्यवाहक सफाई नायक ओमवीर द्वारा कार्यवाही की गई। ओमवीर कार्यवाहक सफाई नायक की अन्य कार्य में भी लापरवाही देखी गई। जिसमें नगर आयुक्त ने  सस्पेंड कर दिया। पैरा एथलीट को पुन: कियोस्क की व्यवस्था करने लिए कार्यवाही करने के निर्देश। नगर आयुक्त शराब शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ-साथ कार्यों में लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने से नहीं चूक रहे है। ह्यसंभव जनसुनवाई के क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त खुद दिव्यांग दीपक से मिलने पहुंचे और उसका विषय समझने के लिए उसके पास आए।

जहां पीड़ित दीपक ने नगर आयुक्त को बताया कि उसके द्वारा अपने पुराने किओस्क को बेच दिया गया है। नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए और मोबाइल कियोस्क बनाकर देने के लिए कहा, साथ ही सामान भी वापस कर दिया गया। ग्रीन बेल्ट या अवैध रूप से कहीं अतिक्रमण ना किया जाए। इसके लिए भी हिदायत दी गई। सरकारी योजनाओं के तहत हर संभव सहायता के लिए भी नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार और पल्लवी सिंह सहायक नगर आयुक्त द्वारा दिव्यांग पैरा एथलीट के प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए किओस्क दिया जाएगा। नगर आयुक्त की कार्यशैली को देखकर पीड़ित ने कहा आज तक अधिकारियों को सिर्फ कार्यवाही करते हुए देखा है, मगर किसी की सहायता करना आज पहली बार देख रहा हॅू। मोबाइल खोखा के आदेश दिए जाने पर पीड़ित ने नगर आयुक्त धन्यवाद जताया।