अवैध शराब के खिलाफ रेस्टोरेंट एवं बार में आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा

-शराब विक्रेताओं को दी नियमानुसार शराब बिक्री करने के निर्देश
-रेस्टोरेंट संचालकों को दी ऑकेजनल बार लाइसेंस के बारे में जानकारी

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी के साथ-साथ आबकारी विभाग प्रतिदिन रेस्टोरेंट, बार व होटल और ढाबों पर बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले संचालकों पर सख्ती दिखा रहा है। आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों की चेकिंग के साथ रेस्टोरेंट, बार व होटल और ढाबों पर भी लगातार चेकिंग कर रही है। जिससे रेस्टोरेंट एवं बार में बिना लाइसेंस और बाहरी राज्यों की शराब न पिलाई जा सकें।  नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ बस में सफर करने वाले यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही हैं। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जनपद में चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी की कई टीमें गठित की गई है। यह टीमें नियमित रूप से रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, शराब की दुकान, चेक पोस्ट, बॉर्डर क्षेत्रों में छापेमारी कर रही रही है। जिला आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देश है कि बगैर अनुमति के किसी भी कार्यक्रम में शराब परोसे जाने की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया बुधवार रात एवं गुरुवार को आशीष पाण्डेय, गौरव चन्द, जायसवाल, डॉ. शिखा ठाकुर, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी गई। साथ शराब की दुकानों की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई गई। शराब विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा गार्डन गलेरिय  स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट एवं बार रेस्टोरेंट, सूत्रा, मिनिस्ट्री ऑफ साउंड, डेयरी, जीरो कोर्टयार्ड आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही रोजा जलालपुर, मिल्क लच्छी, बहलोलपुर स्थित देशी, विदेशी, बीयर एवं मॉडल शॉप फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया। शराब विक्रेताओं को पॉश मशीन का इस्तेमाल करने और ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए निर्देश दिए गए।

दुकानों पर रखे रजिस्टर चेक किए गए। जांच में लगभग सभी शराब की दुकान पर स्टॉक और रजिस्टर के हिसाब से सही मिली। निरीक्षकों द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के समय कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट, बार, ढाबा एवं शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए। बैंक्वेट हॉल एंव रेस्टोरेंट के संचालकों को आबकारी विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑकेजनल बार लाइसेंस के बारे में जानकारी भी दी गई। बिना लाइसेंस शराब परोसने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।