आबकारी अधिकारी ने किया बीआईओ और एफएल 2 का निरीक्षण

गौतमबुद्ध नगर। शराब के व्यवस्थापन को लेकर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बीआईओ-1 लाइसेंस आरएस बेवरेजेस एवं सोनू गुप्ता एफएल-2 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीआईओ पर उपलब्ध सभी पंजीकृत इम्पोर्टेड ब्राण्डों की उत्तर प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित करना, इंटीग्रेटेड एक्साइज सप्लाई चैन मैनेजमेंट सिस्टम (आईईएससीएमएस) प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी अनुमन्य इम्पोर्टेड ब्रांडों के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता, सभी अनुमन्य इम्पोर्टेड ब्रांड्स को प्रीमियम रिटेल शॉप एवं होटल, रेस्टोरेंट बार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा आयातित मदिरा से संबंधित अभिलेखों का गहन परीक्षण करने के साथ-साथ समस्त प्रदेश में इम्पोर्टेड ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए।

आबकारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि बाहरी देशों से आने वाली इंपोर्टेड ब्रांड से संबंधित अभिलेखों की पूरी तरह से जांच कर लें। जांच करने के बाद प्रदेश के सभी जनपदों में उपलब्ध रहें, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही अनुमन्य इम्पोर्टेड ब्रांड्स को प्रीमियम रिटेल शॉप एवं होटल, रेस्टोरेंट बार पर भी उपलब्ध रहें इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट व बार में अनुमन्य इंपोर्टेड ब्रांड की उपलब्धता में कमी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बिना पॉश मशीन के स्कैन किए नहीं भेजा जाए। इस दौरान आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, गौरव चन्द, डॉ शिखा ठाकुर, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह, रवि जायसवाल, हेमलता रंगनानी आदि इंस्पेक्टर मौजूद रहे।